दरोगा ने CO पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी का आरोप, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा ने सीओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दारोगा ने सीओ जातिसूचक शब्द का उपयोग कर अभद्रता का आरोप लगाया है।
मामला मुरादाबाद जिले का है। पीड़ित दरोगा का नाम सचिन दयाल है।
दरोगा ने सीओ देवेंद्र यादव पर अभद्रता का आरोप लगाया।
साथ ही उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत भी की थी।
इतना ही नहीं, दरोगा सचिन दयाल ने मीडिया के सामने आकर अभद्रता करने वाले सीओ देवेंद्र यादव को सामने आने पर अपनी सरकारी पिस्टल से गोली मारने की धमकी दे डाली है।
क्या है पूरा मामला-
वायरल वीडियो में सचिन दयाल ने बताया कि उसकी गाड़ी में गलती से बैक गेयर लग गया था और कार सीओ साहब की गाड़ी से टकरा गई थी।
दारोगा के मुताबिक उसने अपनी गलती मानते हुए उसके द्वारा सीओ साहब से माफी मांगी और मान मुनव्वल भी की।
लेकिन सीओ ने उसके साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी।
दारोगा ने इसकी शिकायत SPRA से की।
SPRA साहब ने दारोगा को जांच का आश्वासन दिया।
इसके बाद दरोगा ने कहा, ‘मैंने कहा साहब जांच नहीं करवानी। या तो मुरादाबाद से मुझे निकाल दो या सी ओ साहब को निकाल दो।’
दारोगा ने आगे कहा, ‘अगर मेरे सामने पड़ गए तो सरकारी पिस्टल से सीधी गोली मार दूंगा।’
यह भी पढ़ें: पूर्व BJP विधायक का थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा
यह भी पढ़ें: रिश्वत मांगने की शिकायत पर भड़का लेखपाल, इंस्पेक्टर के सामने किसान को जमकर पीटा