मुरादाबाद : मतदान अधिकारी की पिटाई, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगा आरोप

0

मंगलवार को लोकसभा चुनाव के तीसरा चरण पर वोटिंग जारी है। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर चुनाव होना है।

मतदान के दौरान पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली। यहां एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में एक चुनावकर्मी के साथ मारपीट की।

आरोप है कि यह चुनावकर्मी पोलिंग बूथ पर पहुंचे मतदाताओं से साइकिल का बटन दबाने की बात कह रहा था। इसके बाद यहां जमकर हंगामा हुआ और बीजेपी समथकों ने चुनावकर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।

 

पुलिस ने चुनावकर्मी को बचाया-

वीडियो में हैरान करने वाली बात यह है कि जब बीजेपी कार्यकर्ता चुनावकर्मी को पीट रहे थे उस वक्त पुलिस उनके नजदीक ही खड़े नजर आए। हालांकि बाद में पुलिस ने चुनावकर्मी को बचाया और मौके से अपने साथ बाहर ले गए।

बता दें कि सूबे में जिन सीटों पर चुनाव हो रहे है उनमें मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत शामिल हैं। राज्य में तीसरे चरण के लिये कुल 12,128 मतदान केन्द्र तथा 20,116 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान-

सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का मंगलवार को तीसरा चरण है। 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 116 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है।

इस चरण में 18 करोड़ 85 लाख से ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 1640 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

तीसरे चरण में जिन उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद होगी उनमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े, मल्लिकार्जुन खड़गे, आजम खान, जया प्रदा, वरुण गांधी, शिवपाल सिंह यादव शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की तारीफ करते युवक पर भड़के कांग्रेस नेता, वीडियो वायरल!

यह भी पढ़ें: महापर्व का तीसरा चरण : इन दिग्गजों की किस्मत EVM में होगी कैद

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More