संसद का मानसून सत्र से शुरू हो रहा है और सदन की कार्यवाही 13 अगस्त तक चलेगी. दोनों सदनों की बैठक 11 बजे एक ही समय पर शुरू होगी. सरकार मानसून सत्र के दौरान कई विधेयकों को पारित कराने के एजेंडे के साथ सदन में जाएगी, वहीं विपक्ष भी कोविड-19 की दूसरी लहर से निपटने के तरीके, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है.
ये भी पढ़ें- SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब YONO ऐप में जुड़ेंगे ये नए फीचर
वहीं सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा- ‘देश की जनता, जो जवाब चाहती है सरकार सब जवाब देने को तैयार है. विपक्ष से आग्रह है कि सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद सरकार का जवाब भी सुनने को तैयार रहें. ताकि जनता तक बातें पहुंच सके. महामारी के खिलाफ लड़ाई में कमियां रह गई हो तो दूर किया जा सकता है.’
वैक्सीन लगने से बाहुबली बन जाते हैं: पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने मॉनसून सत्र से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि आप सबको वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग गई होगी. वैक्सीन बाहु पर लगती है और जब वैक्सीन बाहु पर लगती है तो आप बाहुबली बन जाते हैं. अब तक 40 करोड़ से ज़्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबली बन चुके हैं.’
मॉनसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं. संसद पहुंच कर पीएम मोदी ने कहा, ‘विपक्ष धारदार सवाल पूछे, लेकिन जवाब भी सुने. हम विपक्ष से हर चर्चा के लिए तैयार है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सदन और सदन से बाहर दोनों जगहों पर चर्चा करेंगे.
ये भी पढ़ें- भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन की डोज
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)