उड़ीसा के पुरी में स्थित जगन्नाथ धाम में महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की दानपेटी से पैसा चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दानपेटी से पैसा चोरी करने के आरोप में सुशांत कुमार राउतराय को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सुशांत चुड़ंग मुहल्ले में रहता है।
आरोपी है मंदिर में चपरासी
सुशांत जगन्नाथ मंदिर प्रशासन कार्यालय में चपरासी के तौर पर काम करता है। इस संदर्भ में सिंहद्वार थाना में 103 बटा 23 में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया गया है। जमानत नामंजूर होने से आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पैसों की गिनती कर रहा था आरोपी
पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, महाप्रभु की दान पेटी में भक्तों द्वारा दी गई दान राशि की गिनती हर दिन अपराह्न में की जाती है। इस समय मंदिर का एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहता है। वरिष्ठ अधिकारी के सामने ही श्रीमंदिर प्रशासन कार्यालय के कर्मचारी पैसों की गिनती करते हैं।
सीसीटीवी से पकड़ा गया चोर
सुशांत कुमार राउतराय को भी गिनती कार्य में लगाया गया था। अपराह्न 4 बजे से दान राशि की गिनती शुरू की गई। 4 बजकर 23 मिनट पर अचानक सुशांत वहां से उठकर चला गया। इसे देखकर वहां उपस्थित नृसिंह प्रसाद प्रतिहारी एवं जेटीपी को संदेह हुआ।इसके बाद इन लोगों ने शाखा कार्यालय में श्रीमंदिर सुपरवाइजर बक्सी रामचन्द्र प्रतिहारी को जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इसमें सुशांत कुछ रुपये पाॅकेट में रखते हुए पकड़ा गया। घटना को लेकर श्रीमंदिर प्रशासन कार्यालय के अधिकारी लक्ष्मण कुमार स्वांई ने श्रीमंदिर मुख्य प्रशासक के पास शिकायत की।
आरोपी के पास मिले 800 रुपये
शिकायत के बाद श्रीमंदिर प्रशासन की तरफ से सिंहद्वार थाना में एक मामला दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर सुरेश कुमार पृष्टि ने आरोपित सुशांत को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 800 रुपये मिले हैं। ऐसे में संदेह किया जा रहा है पहले भी सुशांत इसी तरह से पैसे चोरी करता रहा होगा। पुलिस पूछताछ कर रही है।
पहले निलंबित हो चुका है चपरासी
पहले भी महाप्रभु की दान पेटी का पैसा चोरी करने के आरोप में एक चपरासी को निलंबित किया जा चुका है। 11-12 दिसम्बर 2017 को महाप्रभु की दानपेटी से चोरी करते समय श्रीमंदिर प्रशासन कार्यालय के एक चपरासी को पकड़ा गया था। इसने दो हजार रुपये की चोरी की थी। श्रीमंदिर प्रशासन की तरफ से 10, 11, 12 दिसम्बर तीन दिन दानबेटी के पैसे की गिनती की सीसीटीवी फुटेज जांच से चोरी की बात पता चली थी।
Also Read : पहले प्यार की नुमाइश फिर किया नज़रबंद, अब ATS की हिरासत में हैं सीमा हैदर