मोहाली MMS लीक मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी छात्रा के नये मोबाइल में मिले 23 वीडियो, वॉशरूम जाने से डर रहीं लड़कियां
मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल और एमएमएस मामले को लेकर रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं. इस बीच आरोपी छात्रा और उसके दोनों दोस्तों को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जब आरोपी छात्रा हॉस्टल में आई थी तो उसके पास पुराना मोबाइल फोन था, जिसे वह अब बेच चुकी है. हालांकि, आरोपी छात्रा ने पूछताछ में बताया कि उसे याद नहीं है कि पुराना मोबाइल किसको बेचा है. आरोपी छात्रा के नए फोन में उसके खुद के 23 वीडियो और आरोपी सन्नी मेहता के साथ चैट मिले हैं.
इसके अलावा शिमला से गिरफ्तार किए गए आरोपी सन्नी और रंकज के 4 मोबाइल से जुड़े करीब 16 लोगों के मोबाइल का डेटा रिकवर करने में पुलिस जुटी हुई है. उधर, इस कांड के बाद से हॉस्टल की लड़कियां काफी डरी हुई हैं. उनका कहना है कि अब उन्हें वॉशरूम जाने में भी डर लग रहा है. वहीं, पुलिस टीम की ओर से यह जांच की जा रही है कि कहीं कैमरे छिपाकर तो नहीं लगाए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रदर्शनकारी लड़की ने कहा ‘हां, हॉस्टल की लड़कियां डरी हुई हैं. इस तरह की घटना के बाद उनमें डर होना स्वभाविक है.’ एक छात्रा ने पुलिस की ओर से जारी बयान पर सवाल उठाते हुए कहा ‘अगर लड़की ने केवल अपना वीडियो शेयर किया तो वह लॉक-अप में क्यों है? उनके बयान का कोई मतलब नहीं निकल रहा है. हम चाहते हैं कि क्लास फिर से शुरू हों. हम सब कुछ नॉर्मल चाहते हैं. हालांकि, जांच को लेकर हमें कोई दुविधा भरी स्थिति नहीं चाहिए.’
उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर पुलिस को घूस देने का भी आरोप लगाया. उनका कहना है कि पुलिस की ओर से उन्हें पूरा सहयोग नहीं मिल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने बीते मंगलवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमबीए फर्स्ट ईयर की आरोपी छात्रा से यूनिवर्सिटी के ही बंद कमरे में पौने तीन घंटे तक पूछताछ की.
एसआईटी ने आरोपी छात्रा से वीडियो के बारे में पूछा तो उसने रोते हुए एक ही जवाब दिया कि मैंने केवल अपनी ही वीडियो बनाई और अपने बॉयफ्रेंड सन्नी को भेजी थी. मुझे नहीं पता सन्नी ने यह वीडियो आगे किस-किस को भेजी. एसआईटी ने पूछा कि अगर उसने दूसरी लड़कियों के वीडियो नहीं बनाए तो हॉस्टल वार्डन के सामने उसने यह क्यों कबूल किया. इस पर आरोपी छात्रा खामोश रही.
फिलहाल, जांच में अभी तक ऐसा कोई वीडियो सामने नहीं आया है, जिसमें हॉस्टल की अन्य लड़कियों के आपत्तिजनक क्लिप हों. लड़की के जिस मोबाइल को फोरेंसिक लैब में भेजा गया है, उसमें से करीब 12 वीडियो डिलीट किए हुए हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान लड़की के बयानों की वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है ताकि सबूत के तौर पर इसे अदालत में पेश किया जा सके.
एसआईटी की टीम ने लड़कियों के हॉस्टल का भी दौरा किया है, जहां पर बाथरूम्स का जायजा लिया. पता चला कि यह हॉस्टल पहले लड़कों के लिए बना था जिसे बाद में लड़कियों के लिए कर दिया गया.