मोदी का इंडी गठबंधन पर करारा हमला, कहा एक भी सीट नहीं मिलती दिख रही
जौनपुर: प्रधानमंत्री मोदी आज यूपी के दौरे पर हैं. उन्होंने आज सुबह आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया और उसके बाद वह वाराणसी से सटे जनपद जौनपुर पहुंचे. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की इस बार के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को एक भी सीट मिलती हुई नहीं दिखाई दी रही है. भदोही पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई बुआ यूपी-बिहार वालों को बाहरी क्यों बोलती हैं. उन्होंने कहा कि यूपी से जाने वालों को टीएमसी गाली क्यों देती है. गाली देने के बाद यूपी में आकर वोट भी मांगती हैं. यूपी के लोगों को टीएमसी, सपा ने क्या समझ रखा है. टीएमसी और सपा को कौन सी चीज है जो जोड़ती है. उनको जोड़ने वाली एक ही चीज है तुष्टिकरण.
बताया मोदी की गारंटी का मतलब…
आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब है CAA. इतना ही नहीं अब तो देश में CAA के तहत नागरिकता देने का भी काम शुरू हो गया है. कल ही पहले लॉट को भारत की नागरिकता दी गई है.ये सभी भाई-बहन बौद्ध, हिंदू, इसाई, जैन, पारसी हैं और ये वो लोग हैं जो शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से हमारे देश में रह रहे हैं. ये वो लोग हैं जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए.
CAA को लेकर विपक्ष ने खड़ा किया पहाड़…
बता दें की जनसभा में हमलावर होते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष हमेशा से भ्रम पैदा करता रहा है और CAA को लेकर भी पहाड़ खड़ा किया था. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सपा-और कांग्रेस की पार्टी ने यूपी सहित पूरे देश को दंगे की आग में झोंकने का भरपूर प्रयास किया. आज तक ये इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी ये जो सीएए लाया है, जिस दिन मोदी जाएगा सीएए भी जाएगा. क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो सीएए को खत्म कर सके.
देश की जनता और नागरिक जान गया है. आप लोगों ने वोट बैंक की राजनीति की. हिंदू-मुस्लिम को लड़ा-लड़ा करके समाजवाद का ऐसा चोला पहन लिया था कि आपकी अंदर की सच्चाई सामने नहीं आती थी. ये मोदी है जिसने आपका नकाब उतार दिया है. उन्होंने कहा कि आप ढोंगी हैं, आप सांप्रदायिक हैं. आपने सात दशक तक देश को संप्रदायिक आग में जूझने पर मजबूर कर दिया है.
मोदी ने विपक्ष को किया चैलेंज…
मोदी ने जनसभा से विपक्ष को चैलेंज किया कि तुम लोग चाहे जितनी ताकत इकठ्ठा कर लो, आप CAA नहीं हटा पाओगे. उन्होंने कुछ समय के बाद असोम से लेकर बंगाल तक सभी की एक पहचान होगी और वह सभी भारत माता के बेटे कहने के हकदार हो जायेंगे.
बम की धमकी देना बस मजा या होती है सजा, जानें इसको लेकर क्या कहता है कानून ?
सपा पर लगाया गुंडाराज का आरोप…
इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम सब लोगों ने समाजवादी पार्टी के गुंडाराज के पुराने दिन देखे हैं, बाज़ार शाम 7 बजे बंद हो जाते थे, माताएं-बहनें बाहर नहीं निकल पाती थी. पढ़ाई लिखाई तक के लिए बेटियों का निकलना मुश्किल होता था. आज बीजेपी सरकार में यूपी इन सारे संकटों से बाहर निकल आया है. योगी जी ने दंगाइयों, माफियाओं की, अपहरण, फिरौती गैंग है, मेरा जो स्वच्छता अभियान है योगी जी ने उत्तर प्रदेश में बराबर चलाया है.