Delhi Vidhansabha: दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार में अब प्रधानमंत्री मोदी खुद अपने उम्मीदवारों के प्रचार में उतर पड़े हैं. इसी क्रम में मोदी ने आज एक जनसभा को संबोधित किया औऱ AAP के संयोजक केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. मोदी ने अपने भाषण में पूर्वांचल से लेकर हरियाणा तक के मतदाताओं को साधने की कोशिश की.
केजरीवाल पर बरसे मोदी…
बता दें कि आज की जनसभा में पीएम मोदी ने केजरीवाल पर हमला बोला. कहा कि केजरीवाल ने हरियाणा पर जो यमुना में जहर घोलने का आरोप लगाया है वह सरासर झूठ है. मोदी ने कहा कि केजरीवाल कह रहे है कि हरियाणा वाले दिल्ली के पानी में जहर घोल रहे है तो यह हरियाणा ही नहीं बल्कि भारतीयों का अपमान है. यह हमारे संस्कारों का अपमान औऱ हमारे चरित्र का अपमान है. यह वो देश है जहां पानी पिलाना धर्म माना जाता है.
ALSO READ : महाकुंभ घटना पर द्रौपदी मुर्मू हुई भावुक, व्यक्त कीं संवेदना
दिल्ली में डूबेगी AAP की लुटिया…
पीएम मोदी ने कहा कि- AAP -दा वालों की लुटिया यमुना में ही डूबेगी. चुनावी जनसभा में मोदी आक्रामक रुख में आप पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में हार के डर से AAP वाले बौखला गए हैं. क्या हरियाणा दिल्ली से अलग है. क्या हरियाणा वालों के बच्चे औऱ रिश्तेदार दिल्ली में नहीं रहते.
मोदी ने कहा कि हरियाणा का भेजा हुआ पानी दिल्ली में सभी सम्मानित पीते हैं चाहे वह मैं हूं, राष्ट्रपति हो या देश के न्यायमूर्ति.
ALSO READ : महाकुंभ घटना पर द्रौपदी मुर्मू हुई भावुक, व्यक्त कीं संवेदना
AAP – कांग्रेस में गठबंधन…
मोदी ने यहां तक ही नहीं उन्होंने दिल्ली में AAP औऱ कांग्रेस को लेकर कहा कि इन लोगों ने परदे के पीछे गठबंधन कर लिया है. इनका मकसद है कि दिल्ली में यदि उनका विधायक न बने तो कांग्रेस का बन जाए. ताकि किसी भी तरीके से बाद में ये सत्ता हथियाने में कामयाब हो जाए.