रचा इतिहास, 45 साल बाद पोलैंड जाने वाले पहले पीएम बने मोदी….
प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय पौलैंड दौरे के लिए बुधवार की सुबह रवाना हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कर लिया है. जी हां, 45 साल बाद पहली बार कोई भारतीय पीएम पोलैंड की यात्रा कर रहा है. इसके साथ ही पहली पौलैंड यात्रा करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री के तौर पर पीएम मोदी का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है. बता दें कि इससे पहले साल 1979 में मोरारजी देसाई ने पोलैंड की यात्रा की थी. इसके बाद किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने पोलैंड की यात्रा नहीं की . इससे यात्रा पर निकलने के पहले पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि,”जब हम अपने देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, भारत पोलैंड के साथ गहरी दोस्ती को संजोए हुए है.”
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखी ये बात
पीएम मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पहली पोलैंड यात्रा पर निकलने से पहले अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है. इसमें उन्होंने लिखा है कि ‘वारसॉ के लिए रवाना हो रहा हूं. पोलैंड की यह यात्रा एक विशेष समय पर हो रही है. जब हम अपने देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. भारत पोलैंड के साथ गहरी दोस्ती को संजोए हुए हैं. लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति प्रतिबद्धता से यह और मजबूत होता है. मैं वहां के राष्ट्रपति से बातचीत करूंगा और प्रधानमंत्री संग मैं आज शाम वारस में एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करूंगा.’
एक और पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है कि, ‘ मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन भी जाऊंगा. यह यात्रा उनके साथ पहले की चर्चाओं को आगे बढ़ाने और भारत-यूक्रेन मैत्री को और गहरा करने का अवसर होगा. हम चल रहे यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर भी अपने विचार साझा करेंगे. एक मित्र और साझेदार के रूप में, हम इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र वापसी की आशा करते हैं.’
पोलैंड में पीएम मोदी का कार्यक्रम
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों के 70 साल होने पर हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी का पहला स्वागत पोलैंड की राजधानी वारसॉ में होगा. इसके बाद वह पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मुलाकात करेंगे, फिर पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी पोलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी करेंगे. आपको बता दें कि, पोलैंड में करीब 25 हजार भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं, जिसमें से लगभग पांच हजार विद्यार्थी हैं. प्रधानमंत्री कोल्हापुर और जामनगर के महाराजाओं के स्मारकों का भी दौरा कर सकते हैं. यह पोलैंड और भारत के ऐतिहासिक संबंधों का संकेत है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान महाराजा दिग्विजय सिंह ने हजारों पोलिशों को शरण दी थी.
Also Read: दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला मारिया ब्रान्यास का निधन, 117 साल में ली अंतिम सांस…
23 अगस्त को ट्रेन से यूक्रेन जाएंगे पीएम मोदी
23 अगस्त को पीएम मोदी पोलैंड यात्रा समाप्त होने के बाद यूक्रेन के लिए रवाना होंगे. यह यात्रा पीएम मोदी ट्रेन से तय करेंगे. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी को अपने देश आने का आमंत्रण दिया था. इससे पहले प्रधानमंत्री 8 और 9 जुलाई को रूस के दौरे पर गए थे.