उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) की पुलिस टीम पर हमले की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। ताजा मामला यूपी के बदायूं जिले का है, जहां अलापुर इलाके में बीती रात गोलीबारी की सूचना पर दबिश देने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में एक सिपाही घायल हो गया। इतना ही नहीं, घायल सिपाही से भीड़ ने राइफल भी छीन ली। हालांकि, पुलिस ने राइफल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जिले के अलापुर थाने की घटना
पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण चौहान के मुताबिक, घटना अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला कस्बे के वार्ड नंबर-9 की है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही अशोक भदौरिया और ओपी सिंह (OP Singh) वार्ड संख्या-9 पर पहुंचे, जहां फूल मियां नामक युवक नें दर्जन भर लोगों के साथ पुलिस पर पथराव किया और उनके साथ मारपीट की। एसपी ने बताया कि उन लोगों ने सिपाही की राइफल भी छीन ली। इस घटना में सिपाही अशोक भदौरिया घायल हो गए।
सिपाही को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही चार थानों के पुलिस बल सहित एसपी प्रवीण चौहान मौके पर पहुंचे। सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सिपाही से छीनी गई राइफल बरामद
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संकल्प शर्मा ने बताया कि सिपाही से छीनी गई राइफल को बरामद कर लिया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य वांछितों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
थाना अलापुर क्षेत्रांतर्गत कस्बा ककराला में फायरिंग की सूचना पर गयी पुलिस टीम के साथ हुई मुजामद की घटना के उपरांत अभियोग पंजीकृत कर 02 व्यक्तियों की गिरफ्तारी एवं छीनी हुई रायफल बरामद किये जाने के सम्बन्ध में SSP #budaunpolice संकल्प शर्मा द्वारा दी गयी वीडियो बाइट । @Uppolice pic.twitter.com/Gfh1TEPX1n
— Budaun Police (@budaunpolice) October 24, 2020
यह भी पढ़ें: Audio Viral: सिपाही से बोले एसपी अभिषेक सिंह- तुम्हारी छाती पर चढ़कर गोली मारू तुम्हें मैं…
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले पुलिसकर्मियों को बड़ा झटका, वेतन को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: DIG की पत्नी की संदिग्ध मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस