वाराणसी के बनारस रेलवे इंजन कारखाना (बरेका) के ब्लॉक शाप में गुरुवार को सीमेंट मिक्सर मशीन की चपेट में आने से जहां एक मजदूर की मौत हो गई वहीं मोहनसराय हाईवे चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मंडुवाडीह और रोहनिया पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Also Read : innocent children की हत्या कर भागा आरोपित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
बताया जाता है कि बरेका (बीएलडब्ल्यू) ब्लाक शॉप में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. यह अन्य मजदूरों के साथ झारखंड का निवासी मजदूर जहाजुल (25) काम कर रहा था. इसी दौरान वह मिक्सर मशीन की चपेट में आग गया. इसके बाद अफरातफरी मच गई. दुर्घटना देख पहुंचे साथी मजदूर और बरेकाकर्मी उसे ककरमत्ता स्थित निजी अस्पताल ले गये. डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने परिवारवालों को सूचना दे दी है और वह वाराणसी के लिए रवाना हो गये है. जहाजुल की मौत से साथी मजदूरों में गहरा शोक है. उसके परिवार में भी कोहराम मच गया है.
उधर, रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय हाईवे पर गुरूवार की सुबह करीब 40 वर्षीय व्यक्ति सड़क पार कर रहा था. इसी दोरान राजातालाब की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल भेजा. पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उस व्यक्ति की पहचान नही हो सकी है. लोगों का कहना था कि वह अर्धविक्षिप्त था.पुलिस इस मामले में अज्ञात की मौत का मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना कर भागे ट्रक की सीसीटीवी फुटेज से पहचान का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है.