मिशन निरामया: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले- सेवाभाव का पेशा है नर्सिंग व पैरामेडिकल
शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीजीआई के कन्वेंशन सेंटर में मिशन निरामया: अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि नर्सिंग व पैरामेडिकल सेवा भाव का पेशा है. मरीजों की सेवा कर आप पुण्य कमा सकते हैं. मानवता की सेवा का संकल्प लें. इससे मिशन की तरह जुड़े.
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-शिक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर निरंतर अग्रसर उत्तर प्रदेश में 'मिशन निरामयाः' का शुभारंभ… https://t.co/85FWWGwqFv
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 8, 2022
बृजेश पाठक ने कहा अस्पतालों में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उच्चकोटि के डॉक्टर तैयार किए जा रहे हैं. अब नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की फौज तैयार की जाएगी, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके. इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग की पढ़ाई होगी.
साढ़े 5 साल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या हुई दोगुनी…
बृजेश पाठक ने कहा डॉक्टर का कुछ समय ही मरीज को मिल पाता है. लेकिन नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों की देखभाल में हमेशा तत्पर रहते हैं. मरीजों के बीच उनका समय भी अधिक गुजरता है. पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में योगी सरकार प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था को दुनिया के पैमाने पर खड़ा करने की तैयारी में है. लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. साल 2017 से पहले कुछ जनपदों में ही मेडिकल कॉलेज में थे. साल 2017 के बाद साढ़े पांच साल में मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हुई है. इससे डॉक्टरों की कमी से निपटने में काफी मदद मिल रही है. अब नर्सिंग-पैरामेडिकल कॉलेजों खोलने को रफ्तार मिलेगी. इसमें प्राइवेट संस्थानों की भी सहभागिता होगी.
आज पी०जी०आई० लखनऊ में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा-शिक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर निरंतर अग्रसर उत्तर प्रदेश में 'मिशन निरामयाः' के शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के साथ सम्मिलित हुआ। pic.twitter.com/pEzJ33DGOQ
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) October 8, 2022
संस्थानों की तय होगी रेटिंग…
बृजेश पाठक ने कहा अब अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मानकों के बराबर किया जाएगा. एक डॉक्टर पर तीन नर्स व तीन पैरामेडिकल स्टाफ होंगे. उत्तर प्रदेश में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की पढ़ाई गुणवत्तापरक होगी. इसका खाका तैयार कर लिया गया है. संस्थानों की रेटिंग तय की जाएगी. कैरियर काउंसिलिंग होगी. माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की पढ़ाई व रोजगार के अवसरों से रूबरू कराया जाएगा. कॉलेज की व्यवस्था को डिजिटल प्लेटफार्म पर लाया जाएगा.
शनिवार को केजीएमयू के पल्मोनरी मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर विभाग व एरा मेडिकल कॉलेज की तरफ से आयोजित यूपीटीबीसी कॉन 2022 को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक संबोधित कर रहे थे. शताब्दी फेज-2 के आठवें तल पर स्थित प्रेक्षागृह में कार्यक्रम हुआ. बृजेश पाठक ने कहा नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. प्रदेश के सरकारी अस्पताल व मेडिकल संस्थानों में नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की बंपर भर्ती होगी.
बृजेश पाठक ने कहा सरकारी अस्पताल व मेडिकल संस्थानों में करीब 52 हजार नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती होगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा. ज्यादातर भर्ती लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगा. सरकार चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास कर रही है. मैं खुद रोज पांच जिलों के 10 मरीजों से बात कर रहा हूं. अस्पतालों का लगातार निरीक्षण कर रहा हूं. मेडिकल कॉलेज से लेकर सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर व्यवस्थाओं को चेक कर रहा हूं.
उज्जवल भविष्य के लिए गुरू बनाएं…
ब्रजेश पाठक ने छात्र-छात्राओं को सीख देते हुए कहा तरक्की के लिए गुरूओं की सेवा करें. उनका कहना माने. उज्जवल भविष्य के लिए दिल से गुरू बनाएं. इससे आपको अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा, जो आपके भविष्य को बेहतर बनाएगा.
माध्यमिक शिक्षा परिषद से हुआ करार…
ब्रजेश पाठक ने कहा कि हाल ही में हमने माध्यमिक शिक्षा परिषद से करार किया है. इसमें छात्रों को नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ के बारे में बताया जाएगा. काउंसिलिंग की जाएगी, ताकि वे नर्सिंग व पैरामेडिकल क्षेत्र में कैरियर बनाएं. साल 2025 तक हम लोग टीबी का खत्म करने की मुहिम में जुटे हैं. जो आपकी मदद से ही संभव होगा.
Also Read: मिशन निरामया: अभियान: CM योगी करेंगे शुभारंभ, बृजेश पाठक ने कही ये बात