MISSION-2024: शंखनाद को काशी तैयार, मोदी देंगे करोड़ों की सौगात
प्रधानमंत्री का दो दिवसीय दौरा रविवार से, पुलिस प्रशासन अलर्ट
Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा की 3 राज्यों में जीत के बाद दो दिवसीय दौरे पर 17-18 दिसंबर को काशी आ रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सीएम योगी आदित्य नाथ तैयारियों की निगरानी खुद कर रहे हैं. पीएम लोकसभा चुनाव-2024 के चुनावी आगाज के लिए काशी से मिशन-2024 का शंखनाद करते हुए अपने संसदीय क्षेत्र को 1000 करोड़ और पूर्वांचल को 19 हजार करोड़ की सौगात देंगे. 43वें दौरे पर पीएम मोदी स्वर्वेद मंदिर, नमोघाट, कटिंग मेमोरियल और बरकी जनसभा समेत चार कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. पीएम सबसे ज्यादा समय काशी तमिल संगमम को देंगे, जहां दो घंटे से अधिक समय गुजारेंगे. कार्यक्रम के बाद पीएम ने एक घंटे को आरक्षित रखा है. माना जा रहा है कि इसी समय में पीएम काशी की गलियों का भ्रमण करेंगे.
इन परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में 25 घंटे बिताएंगे. पीएम वाराणसी समेत पूर्वांचल के अन्य जनपदों को कुल 19 हजार करोड़ की परियोजाओं की सौगात देंगे. इसमें रेलवे की चार परियोजनाएं, एक रेलवे स्टेशन और फुलवरिया फोरलेन समेत लगभग 39 करोड़ से तैयार 20 सड़कें शामिल हैं. रेलवे की गाजीपुर बलिया रेल लाइन दोहरीकरण, न्यू भाऊपुर फ्रेट कॉरिडोर, जौनपुर सिटी कार्ड लाइन, पीडब्ल्यूडी की कई सड़कें भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब तक दो दिवसीय काशी प्रवास के संभावित प्रोटोकॉल में चार कार्यक्रमों का जिक्र है. इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ अन्य आयोजनों की तैयारी रखने के लिए भी अलर्ट किया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव-2014 में पीएम मोदी वाराणसी से सांसद बने थे. इसके बाद से उनका काशी से ऐसा नाता जोड़ा कि प्रधानमंत्री रहते 9 साल में 42 बार यहां आ चुके हैं. अब वाराणसी में उनका 43वां दौरा 17-18 दिसंबर को तय हो गया है.
काशी आगमन पर होगा पीएम का भव्य स्वागत
पीएम 17 दिसंबर को दोपहर तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां उनका जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे. सड़क मार्ग से 3.30 बजे नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी का हिस्सा बनेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे. शाम 5.15 बजे नमोघाट के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 5.30 बजे से नमोघाट पर आयोजित काशी-तमिल संगमम के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे. प्रधानमंत्री यहां करीब एक घंटे रहेंगे. इसके बाद नौका विहार कर गंगा आरती देखने भी जा सकते हैं. यहां से पीएम बरेका गेस्ट आएंगे. माना जा रहा है कि पीएम रात में शहर में घूमकर कुछ परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं.
18 को खोलेंगे पिटारा
18 दिसंबर को सुबह 10.45 बजे बरेका गेस्ट हाउस से हेलीकॉप्टर ने उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर जाएंगे. यहां पर मंदिर में धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री देश के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर के रूप में स्थापित स्वर्वेद महामंदिर का 11.30 बजे लोकार्पण भी करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण में हिस्सा लेने सेवापुरी ब्लॉक के बरकी जाएंगे. 382 किमी रेल रूट पर मालगाड़ी को हरीझंडी दिखाएंगे. इसके अलावा काशी सांसद ग्राम प्रतियोगिता का भी शुभारंभ करेंगे, जिसके मेधावियों को जनवरी में पुरस्कृत करेंगे. करीब घंटे भर के कार्यक्रम के बाद वह दोपहर 2 बजे विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे.
20 सालों में तैयार स्वर्वेद मंदिर का करेंगे लोकार्पण
धानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसका लोकार्पण करके लोगों से संवाद करेंगे. इस दौरान 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होगा. इसमें मंदिर से जुड़े तीन लाख श्रद्धालु शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बंगाल, असम, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश प्रांतों के अलावा इटली, जर्मनी, कनाडा, सिंगापुर, मलेशिया, इंडोनेशिया अमेरिका देशों से शामिल होंगे. बिना कमरों का सात मंजिला मेडिटेशन सेंटर कहीं नहीं है. बेहतरीन स्टोन मार्बल और अत्याधुनिक लाइटें मंदिर की सुंदरता बढ़ाती हैं. वार्षिकोत्सव में महामंदिर में 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होगा. इसमें विज्ञान देव महाराज मंदिर से जुड़े तीन लाख श्रद्धालु शिरकत करेंगे.
काशी तमिल संगमम-2 का शुभारंभ करेंगे पीएम
वाराणसी में काशी तमिल संगमम-2 का शुभारंभ 17 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. इसमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी समेत यूपी और तमिलनाडु के कई कैबिनेट और राज्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री विधायक और सांसद भी शामिल होंगे. काशी तमिल संगमम का उद्देश्य दक्षिण और उत्तर भारत के संबंधों को और मजबूती प्रदान करना है; PM का काशी दौरा इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. काशी तमिल संगमम में बड़ी संख्या में दक्षिण के लोग पहुंचेंगे. इसके जरिए मोदी मोदी अपनी बात दक्षिण के लोगों तक आसानी से पहुंचाएंगे.
7 समूहों के 1500 लोग जानेंगे काशी
नमो घाट( namo ghat) पर 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण में तमिलनाडु और पुदुचेरी के लगभग 1500 लोग वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या जाएंगे. 7 समूहों में छात्र, शिक्षक, किसान और कारीगर, व्यापारी और व्यवसायी, धार्मिक व्यक्ति, लेखक और पेशेवर लोग शामिल होंगे. प्रत्येक समूह का नाम एक पवित्र नदी जैसे-गंगा, यमुना, सरस्वती, सिंधु, नर्मदा, गोदावरी और कावेरी रखा गया है. अब तक लगभग 30 हजार रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जिसमें से 1500 लोगों को चुना जाना है.
वाराणसी की गलियों में भ्रमण कर सकते हैं मोदी
प्रधानमंत्री के आगमन को शहर में तैयारियां तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री क्रूज से गंगा घाटों का नजारा देख सकते है. इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध काशी की संकरी गलियों में पैदल भ्रमण कर सकते हैं. PMO ने जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया है. इसके बाद से कालभैरव से लेकर आदि विश्वेश्वर वार्ड तक को चमकाने का काम शुरू हो गया.
26 आईपीएस संभालेंगे सुरक्षा कमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(modi) के दो दिवसीय दौरे के दौरान एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल के नेतृत्व में 26 आईपीएस सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. बरेका स्थित गेस्ट हाउस और प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल से लगायत सभी कार्यक्रम स्थल एसपीजी के अफसरों ने अपनी निगरानी में ले लिया. पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ एसपीजी ने एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग (एएसएल) बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और प्रधानमंत्री की आवाजाही से संबंधित रूट का खाका खींचा.
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर एडीजी जोन, डीआईजी रेंज और पुलिस आयुक्त के अलावा एक डीआईजी व 22 आईपीएस बाहर से आएंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए 17 एडिशनल एसपी, 58 सीओ, 60 इंस्पेक्टर, 497 सब इंस्पेक्टर, 2200 कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल, 250 होमगार्ड और 10 कंपनी पीएसी व पांच कंपनी सीएपीएफ के जवान शनिवार को शहर पहुंच गए. प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थल सीसी कैमरे से लैस किया जा रहा है. आतंकवाद निरोधक दस्ते के कमांडो के साथ ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन कर्मी भी सभी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री की आवाजाही से संबंधित रूट और कार्यक्रम स्थलों के समीप रूफ टॉप फोर्स तैनात की जाएगी.
नमो घाट पर जब तक रहेंगे पीएम, मालवीय पुल से नहीं गुजरेंगे वाहन
नमो घाट पर प्रधानमंत्री के मौजूद रहने के दौरान राजघाट स्थित मालवीय पुल से वाहन नहीं गुजरेंगे और फोर्स तैनात रहेगी. इसके साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी नहीं होगा. रविवार की दोपहर से गंगा में नाव की बैरिकेडिंग की जाएगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री की डमी फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल और सेना के हेलिकॉप्टर का टच एंड गो का रिहर्सल शनिवार को किया गया.