मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र में दस दिन पहले आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर 30 लाख की लूट में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों के पैरों में गोली लगी है. दोनों का पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
Also Read : Varanasi : संदिग्ध हालात में गेस्ट हाउस में लटकता मिला युवक का शव
16 जनवरी को कार सवार बदमाशों ने दिया था वारदात को अंजाम
गौरतलब है कि मड़िहान थाना क्षेत्र के दारानगर कलवारी के रहनेवाले अजीत केसरी और उनके भाई अजय केसरी कलवारी चौराहा पर आभूषण की दुकान चलाते हैं. पिछले 16 जनवरी को शाम छह बजे दोनों भाई दुकान बंद कर अपनी कार से घर जा रहे थे. सेमरी-खुटारी गांव के बीच नहर के पास काले रंग की कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर सर्राफा कारोबारियों की कार रोक दी. कार के रुकते ही बदमाश अपनी कार से उतरे. बदमाशों ने पहले लोहे की राड से मारकर कार का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद अजीत और अजय केसरी की पिटाई करने लगे. पिटाई से बचने की कोशिश के दौरान बदमाशों ने अजय के कमर में गोली मार दी. इसके बाद बदमाश आभूषणों से भरा बैग लूटकर अपनी कार में सवार हुए और भाग निकले. सूचना पर पुलिस और परिवारवाले पहुंचे. घायल व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मटिहानी और अटारी गांव के हैं दोनों बदमाश
इधर, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को बिहार समेत आसपास के कई जिलों में दबिश दी लेकिन हाथ नही लग रहे थे. शनिवार को मुखबिर ने दोनों के बेला जंगल की ओर बाइक से आने की सूचना दी. इस पर पुलिस ने पहले से घेराबंदी कर रखी थी. जैसे ही बदमाश आये पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस पर बदमाश पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी. इसमें दोनों बदमाश घायल होकर बाइक समेत गिर पड़े. पुलिस दोनों को पकड़ कर अस्पताल ले गई. लूटकांड के आरोपित बदमाशों में मटिहानी के रामनिवास और अटारी गांव के धनंजय चौहान हैं.