शर्मनाक : मिड-डे मील में बच्चों को परोसी गई ‘नमक-रोटी’, CM ने मांगी रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के सरकारी प्राथमिक स्कूल से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। यहां स्कूल के बच्चों को मिड-डे मील के नाम पर नमक और रोटी परोसी गई। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जोर-शोर से वायरल हुआ। इसे लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया।
विपक्ष ने बोला हमला-
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने वीडियो ट्वीट कर लिखा, ‘मिर्जापुर के एक स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है। ये उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है। जहां सरकारी सुविधाओं की दिन-ब-दिन दुर्गति की जा रही है। बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है।’
#Mirzapur के एक स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है।
ये उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है।
जहाँ सरकारी सुविधाओं की दिन-ब-दिन दुर्गति की जा रही है। बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है। pic.twitter.com/FMD5cYE5Jn— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 23, 2019
सरकारी प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील में बच्चों को ‘नमक रोटी’ देने का वीडियो वायरल होने के बाद दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांगी रिपोर्ट-
जमालपुर ब्लाक स्थित प्राइमरी स्कूल में एक महिला बच्चों को रोटी देते जबकि एक पुरूष उन्हें नमक देते दिख रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने शुक्रवार को बताया कि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से इस प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गयी और घटना के लिए प्रथम दृष्टया दो शिक्षकों को जिम्मेदार माना गया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के 386 स्कूलों पर लगा ताला, जानें क्या है पूरा मामला!
यह भी पढ़ें: ‘शौचालय में बन रहा मिड डे मील तो गलत क्या है?’