मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह : दुल्हन निकली नाबालिग अफसरों में हड़कंप
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में नाबालिग (minor) दुल्हन का पता चलते ही अफसरों में खलबली मच गई। आला अधिकारियों ने जिम्मेदारों को पड़ताल करने के निर्देश दिए हैं। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब समारोह में चार मुस्लिम व 37 हिंदू जोड़े वैवाहिक डोर में बंध गए। लेकिन एक दुल्हन का दूल्हा न आने पर विवाह नहीं हो सका।
Also Read : ये है पुलिसवालों का मॉडल शॉप, खूब छलकते हैं जाम, देंखे वीडियो
मामले में जब पूछताछ हुई तो पता चला कि दुल्हन नाबालिग है। दूल्हा भी रास्ते में है। दुल्हन के नाबालिग होने की खबर लगते ही अफसरों में खलबली मच गई।
दुल्हन के पंजीकरण की जांच कराई जाएगी
समाज कल्याण अधिकारी एनपी सिंह ने बताया कि शादी के आवेदनों के आधार पर संबंधित निकाय ने चयन किया है, इस दुल्हन के पंजीकरण की जांच कराई जाएगी, इसकी बड़ी बहन की शादी जरूर इस समारोह में हुई है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। साभार)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)