OMG : छात्रा को मिला 1 करोड़ 38 लाख का जॉब ऑफर
बीएचयू आईआईटी में मैथ्स एंड कम्प्यूटर साइंस (फाइनल ईयर) की छात्रा को माइक्रोसॉफ्ट ने यूएस के लिए 1 करोड़ 38 लाख के पैकेज पर जॉब अॉफर की है। नाम और चेहरा नहीं दिखाने की शर्त पर छात्रा ने बताया, ”मैं सॉफ्टवेयर में एप्लिकेशन ऑफ इंटेलीजेंस की दुनिया में काम करना चाहती हूं। मुझे आगे इंडिया में काम करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है।
” सिस्टम डिजाइन और टेक्निकल प्रश्न पूछे गए
छात्रा ने बताया, ”बीएचयू आईआईटी के प्लेसमेंट सेल में माइक्रोसॉफ्ट के हायर लेवल के एक्सपर्ट्स ने इंटरव्यू लिया। अलग-अलग राउंड थे। सिस्टम डिजाइन और टेक्निकल प्रश्न पूछे गए। मेरे कॉम्पटेटर स्ट्रॉन्ग और अच्छे थे, इंटरव्यू में मेरा पॉजीटिव एटिट्यूट था।
also read : ट्रेन पलटने की साजिश का खुलासा करने में जुटी जांच टीमें
मेरी अप्रोच और थॉट प्रॉसेस सामने वालों को अच्छा लगा होगा।छात्रा का कहना है कि आईआईटी का करिकुलम आसान होता है, मेहनत सही होना चाहिए। पढ़ाई में मेरी मदद सबसे ज्यादा भाई ने की, वो बहुत खुश है। मेरे भाई ने मुझे बहुत मोटिवेट किया। मुझे पढ़ने के लिए इंटरव्यू एक्सपीरियंस से जुड़े लिंक्स देता था।
क्यों कही नाम और पहचान छिपाने की बात ?
छात्रा ने बताया, ”मैं अपनी आइडेंटिटी डिस्क्लोज नहीं करना चाहती हूं। मेरा पैकेज यूएस डॉलर में है। वहां के लिए ये एवरेज पैकेज है, इसे इंडियन करेंसी में कंवर्ट करके नहीं देखा जाए।”
250 छात्र-छात्राओं का हुआ था इंटरव्यू
बीएचयू आईआईटी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रो.अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया, ”250 छात्र-छात्राओं का इंटरव्यू हुआ और कई लोगों का सिलेक्शन भी हुआ।” एक स्टूडेंट का पैकेज 1 करोड़ 38 लाख दिया गया है। इस छात्रा को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने यूएस के लिए चुना है। उन्होंने बताया कि 2014-15 में एक स्टूडेंट को गूगल ने 2.3 करोड़, 2015-16 में 2.27 करोड़, 2016-17 में 1.20 करोड़ का पैकेज दिया था।
(साभार- दैनिक भास्कर)
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)