मौसम विभाग की चेतावनी, हीट वेव संग बारिश को लेकर दी ब़ड़ी जानकारी
भारत के सौराष्ट्र, कच्छ, तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गर्म हवाओं के कारण पारा बढ़ सकता है
मौसम विभाग की चेतावनी, हीट वेव संग बारिश को लेकर दी ब़ड़ी जानकारी
भारत के सौराष्ट्र, कच्छ, तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में गर्म हवाओं के कारण पारा बढ़ सकता है. समुद्र के किनारे बसे राज्यों में गर्मी के साथ नमी एक बड़े परेशानी का कारण बन सकती है . उक्त जानकारी मौसम विभाग ने जारी की है. पश्चिम बंगाल के तटीय इलाके, तमिलनाडु और कर्नाटक में गर्मी के साथ नमी रहने की संभावना जताई गयी है. गोवा में भी गर्मी के साथ नमी लोगों को परेशान कर सकती है.
ओलावृष्टि होने को लेकर चेतावनी
मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि होने को लेकर चेतावनी जारी गयी है . इसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत में 18 से 21 अप्रैल के बीच बिजली गिरने के साथ तेज हवाओं के चलने संग बारिश की आशंका जताई गई है. आईएमडी (IMD) के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 18 से 21 अप्रैल के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गयी है. साथ ही ये भी अनुमान है कि हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं. उत्तर पूर्वी राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और सिक्किम में भी 21 अप्रैल तक हल्की बारिश होने की संभावना है .
Also Read: BOB एप घोटाले के बाद आया यह बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने की संभावना है साथ ही इसी कारण राजस्थान में भी बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, 20 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने कि भी बात कही गयी है . मध्य भारत, दक्षिण भारत और उत्तर पूर्व के अधिकतर राज्यों में बारिश होने के पूरे पूरे आसार है . हालांकि, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकतर राज्यों में मौसम सामान्य ही रहेगा .
मौसम विभाग ने पहले ही किया था सचेत
साथ ही आपको बता दें कि झारखंड के डालटनगंज शहर में 16 अप्रैल को पारा सबसे ज्यादा रहा. यहां का तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए लू से बचने के उपाय भी बताए हैं. मौसम विभाग ने पहले भी यह जानकारी दी थी कि 2024 में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
Written By: Harsh Srivastava