वाराणसी: ‘दिल से कबूल करें इस्लाम’, WhatsApp पर आया धर्म परिवर्तन का मैसेज
यूपी के वाराणसी में धर्म परिवर्तन करने संबंधित मैसेज का मामला सामने आया है. यहां एक कारोबारी के व्हाट्सऐप पर अनजान नंबर से मैसेज आया, जिसमें धर्म परिवर्तन का लालच दिया गया. उन्होंने सिगरा थाने में इसकी शिकायत की है. पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर साइबर टीम की मदद से उसकी तलाश में जुट गई है.
पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया जाएगा. आरोपी ने क्यों और किसके कहने पर यह मैसेज भेजा इसकी पड़ताल की जा रही है. इसी के साथ तमाम अन्य थानों से भी यह जानकारी जुटाई जा रही है कि कहीं अन्य लोगों को भी इस तरह के मैसेज किस नंबर से और किस समय पर आए हुए हैं.
इस मैसेज में लिखा था ‘दिल से कबूल करें इस्लाम, धरती पर केवल अल्लाह का वजूद.’ इसके बाद मैसेज भेजने वाले ने इस्लाम का दर्शन, उदय और इतिहास से जुड़ी डिटेल्स भी भेजी हैं.
वाराणसी के कारोबारी का नाम मृत्युंजय सिंह है. उन्होंने थाने में जो तहरीर दी है उसके मुताबिक, एक मोबाइल नंबर से संदेश आया और धर्म परिवर्तन का लालच दिया गया.
धर्म विशेष के इतिहास व उसके महत्व को बताया गया. इस तरह के मैसेज कई लोगों के पास भेजे गए हैं. सिगरा थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया क़ि मामले की जांच साइबर सेल से कराई जाएगी.
Also Read: प्रयागराज: CM योगी ने पूरी की नुकुश फातिमा की मांग, आज है मुस्लिम बेटी का निकाह