मीरा : “हम जात-पात की बेड़ियों में ही जकड़े रहेंगे”

0

विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने यहां कहा कि जात-पात(caste) की व्यवस्था को गठरी में बांधकर जमीन में गाड़ देना चाहिए। बुधवार को कांग्रेस भवन में मीरा कुमार ने कहा, “दु:ख इस बात का हो रहा है कि हम जात-पात की बेड़ियों में ही जकड़े रहेंगे।

राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद के चुनाव को भी लोगों ने दलित बनाम दलित बना दिया है। दु:ख होता है सामाज में रहने वाले ऐसा सोचते हैं, इसमें कोई शक नहीं कि आज बाबा साहेब अंबेडकर की आत्मा भी दुखी हो रही होगी।”

उन्होंने कहा, “कोविंद जी और मैं राष्ट्रपति पद के लिए खड़े हुए हैं, तो लोग हमारी जाति देख रहें। हम कैसा सोचते हैं, हमारी विचारधारा क्या है, हममें क्या गुण हैं, शायद कोई नहीं सोचता।” 

Also read : अमरनाथ यात्रा : 3,500 तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू से रवाना

देश के 17 प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मत्ति से निर्णय लेकर मीरा कुमार को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा, “मैं शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। कांग्रेस पार्टी विचारधारा के आधार पर एकजुट हुई है।”

मीरा ने कहा, “हिन्दुस्तान की राजनीति की यह महत्वपूर्ण घटना है। पूर्व में विचारधारा के आधार पर चुनाव नहीं लड़े गए। सिद्धांत, विचारधारा, शाश्वत मूल्य हमारे पूर्वजों से विरासत में मिले हैं। भारत बहुधर्मी देश है। मेरा सौभाग्य है कि यहां मेरा जन्म हुआ है। हमें जन्मघुट्टी में पिलाया जाता है कि कैसे दूसरों के धर्मो को सम्मान दिया जाता है, लेकिन उस विचारधारा पर आघात किया जा रहा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

उन्होंने कहा, “आज दलितों, आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। मैं इस चुनाव में खड़ी हूं केवल और केवल उनके हित में आवाज उठाने के लिए। इस संबंध में पत्र भी लिखकर देशभर में विनम्र अनुरोध भी किया गया है। आह्वान किया गया है मतदाताओं से कि देश के हित में आगे आएं और समर्थन दें।” 

पत्रकार वार्ता से पहले कांग्रेस के विधायकों से मीरा कुमार ने बंद कमरे में चर्चा की।

पत्रकारवार्ता में मीरा कुमार के साथ पूर्व सांसद दिलीप पचौरी, नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, विधायक रेणू जोगी सहित कई विधायक, पदाधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More