मेरठ में पीएम मोदी, क्रांति की धरती से फूंकेंगे चुनावी बिगुल
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का आगाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों से है। जीत का परचम लहराने के विश्वास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। इसी के तहत आज पीएम मोदी मेरठ के दौरे पर है। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे।
सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम-
मेरठ में पीएम मोदी करीब डेढ घंटे रुकेंगे। सिवाया टोल प्लाजा के पास स्थल पर मोदी का संबोधन होगा। रैली से एक दिन पहले एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। क्षेत्रीय प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि नरेंद्र मोदी 11 बजे मेरठ, 1.15 बजे रुद्रपुर और शाम पांच बजे जम्मू में रैली करेंगे।
रैली स्थल के पास कड़ी सुरक्षा के बीच तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। पंडाल में 20 वार्ड बनाए हैं। मेरठ व मुजफ्फरनगर की संसदीय सीटों से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए चार-चार पार्किंग बनाई हैं।
प्रथम चरण में 11 अप्रैल को होगा चुनाव-
पीएम मोदी मेरठ में विजय संकल्प रैली के जरिए प्रदेश में चुनावी सभाओं का आगाज करेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण में आठ लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को चुनाव होंगे। इसके तहत भाजपा ने 28 मार्च को अपने सबसे बड़े स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम लगाया है। मोदी की रैली के लिए क्षेत्रीय इकाई लंबे समय से तैयारियों में जुटी थी।
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति की कामयाबी पर बोले जेटली – पिछली सरकार ने नहीं दिखाई थी इच्छाशक्ति
यह भी पढ़ें: टिकट ना मिलने से नाराज़ बीजेपी सांसद ने चौकीदार को सौंपा इस्तीफ़ा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)