8 घंटे लाइन में खड़ी रहीं जैकी श्रॉफ की हीरोइन, किसी ने नहीं पहचाना

बॉलीवुड की दामिनी यानी मीनाक्षी शेषाद्रि को कौन भूल सकता है। उन्होंने अपनी ​एक्टिंग और डांस के दम पर बॉलीवुड में खूब नाम कमाया। वह काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। इस समय वह अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं।

दरअसल, मीनक्षी ने ट्वीट किया है कि वह अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए घंटों लाइन में खड़ी रहीं लेकिन उन्हें किसी ने नहीं पहचाना। वह अपनी बारी आने का इंतजार करती रहीं।

https://twitter.com/MinaxhiSeshadri/status/1214593897017548800?s=20

दरअसल मीनाक्षी अपनी पति हरीश मैसूर और दो बच्चों के साथ अमेरिका में रहती हैं। मिस इंडिया चुनी जाने के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ‘पेंटर बाबू’ से की थी लेकिन उन्हें सफलता जैकी श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरो’ से मिली।

https://twitter.com/MinaxhiSeshadri/status/1214597658972692481?s=20

मीनाक्षी का असल ना शशिकला शेषाद्रि है। उनका जन्म बिहार के सिंदरी में एक तमिल अयंगर ब्राह्मण परिवार में हुआ था। मीनाक्षी ने ​’दामिनी’, ‘आदमी खिलौना है’, ‘तूफान’, ‘मेरी जंग’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’, ‘शहंशाह’ और ‘आज का गुंडाराज’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़ें: स्टेज परफॉर्मेंस करते हुए निक ने प्रियंका को बोला ‘I Love You’, शरमा गईं देसी गर्ल

यह भी पढ़ें: Viral Video: जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को मारे 17 थप्पड़

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)