बीएचयू में बने पं.राजन मिश्र अस्थायी कोविड अस्पताल की शुरुआत सोमवार को हुई. डीआरडीओ के द्वारा मात्र 16 दिन में तैयार 750 बेड के इस हास्पिटल में पहले दिन क्रिटिकल पेशेंट्स को शिफ्ट किया गया है. शिवप्रसाद गुप्त हास्पिटल कबीरचौरा से शिफ्ट होकर आये गाजीपुर के 65 वर्षीय अमरनाथ यहां भर्ती होने वाले पहले मरीज थे. शाम तक तकरीबन एक दर्जन मरीजों को यहां भर्ती किया जा चुका था. बताते चलें कि एक दिन पहले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हास्पिटल का निरीक्षण कर यहां आवश्यक निर्देश दिये थे.
जरुरतमंद मरीजों को फ्री में मिलेगा रेमडेसिविर
अस्पताल में ऑक्सीजन सुविधा से युक्त 500 बेड भी एक सप्ताह में तैयार हो जाएंगे. डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि सिप्ला कंपनी से 94 रेमडेसिविर इंजेक्शन अपोलो फार्मेसी को उपलब्ध कराया गया है. शासन की ओर से प्राप्त ज़ायडस कंपनी की 72 रेमडेसिविर इंजेक्शन अस्पताल के नोडल आफिसर को सौंपी गयी. यह मरीजों के लिए निःशुल्क होगा. आगे भी यह इंजेक्शन जरूरत के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी. इस अवसर पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, वीसी वीडीए ईशा दुहन, लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन मिश्रा (प्रबंधक) डीआरडीओ, एडीएम सिटी, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
तीमारदारों के लिए भी व्यवस्था
इस अस्पताल में सेना के डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ तथा मेडिकल कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्रों को ट्रेनिंग देकर नियुक्त किया गया है. आक्सीजन प्लांटयुक्त इस अस्पताल में फार्मेसी, लैब, कैंटीन, सेनेटाइजेशन, साफ सफाई आदि सभी की व्यवस्था है. मरीजों के तीमारदारों के ठहरने, खाने पीने आदि के लिए एनजीओ गंगा भारती की ओर से अस्पताल के साथ निःशुल्क व्यवस्था की गयी है.
प्रधानमंत्री का जताया आभार
प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति व धर्मार्थ कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बीएचयू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर डीआरडीओ द्वारा रिकॉर्ड दिनों में तैयार अस्पताल में सोमवार से चिकित्सा सुविधा शुरू होने पर प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि अब कोरोना मरीजों को बेहतर इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. उन्होंने जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रोज सुबह 10 से 12 बजे तक कोविड जांच की व्यवस्था का भी निर्देश दिया है. राज्य मंत्री ने नॉन कोविड मरीजों को चिकित्सा सुविधा के लिए निजी एवं ट्रस्ट के अस्पतालों की ओपीडी शीघ्र शुरू कराने के लिए डीएम को कहा है.
यह भी पढ़ें : महाराजगंज: भीषण सड़क हादसा में 4 की मौत, 4 गंभीर
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]