अगर पति-पत्नी में होते हैं झगड़े तो अपनाएं ये तंत्र, मिलेगा लाभ
पति-पत्नी के बीच झगड़ा होना आम बात है, लेकिन यही झगड़ा जब रोज होने लगता है तो घरेलू कलह बन जाता है। और दांपत्य जीवन से खुशी गायब हो जाती है। आपके दांपत्य जीवन में भी अगर ऐसी समस्या है तो हम आपको एक तंत्र के बारे में बताएंगे जिन का प्रयोग करके आप अपनी जीवन को सुखमय बना सकते हैं और समाज में आदर्श दंपति का दर्जा पा सकते हैं।
-घर में रोज या सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी का पोछा अवश्य लगाएं।
-रविवार की रात में कुछ सिंदूर बिस्तर पर पति के सोने वाले हिस्से में बिखरा दें। सुबह नहाकर पत्नी -उससे अपनी मांग भर लें।
-पति रोज़ केशर मिश्रित दूध का सेवन करे और पत्नी हाथों में सोने की चूड़ियां पहने तो दांपत्य जीवन सुख से कभी वंचित नहीं होगा।
Also read : क्या आपने इस अनोखे घर के बारे में सुना है ?
-शयन कक्ष में पति अपने तकिए के नीचे सिंदूर रखे। सुबह इस का आधा भाग घर में कही गिरा दें व बचे हुए सिंदूर से पत्नी की मांग भरें।
-शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी व नारायण भगवान को रसीली मिठाई चढ़ाएं। इस मिठाई को पति-पत्नी एकदूसरे को खिलाएं।
-गोमती चक्रों को सिंदूर की डिब्बी में रखकर घर में रखें तो पति-पत्नी के बीच होने वाले झगडे खत्म हो जाएगें।
-जल में गुड़ डालकर सूर्यदेव को अर्ध्य देने से भी दांपत्य जीवन सुख से भरपूर रहता है।
-गुरुवार के दिन किसी चौराहे के पीपल पर शुद्ध घी का दीपक जलाएं और एक दोने में या पत्ते पर तीन प्रकार की मिठाई रखकर अर्पित करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)