मुलायम सिंह के निधन पर मायावती ने जताया दु:ख, कभी रहे एक दूसरे के धुर विरोधी

0

समाजवादी पार्टी के संस्‍थापक और 3 दफा यूपी के सीएम रहे मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया है. 82 वर्ष की उम्र में मुलायम सिंह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 08:16 बजे अंतिम सांस ली. बसपा सुप्रीमो मायावती ने उनके निधन पर गहरा दु:ख जताया है. मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं व्‍यक्‍त कीं.

Also Read: मुलायम सिंह यादव निधन: जानें छात्र राजनीति से सीएम पद तक पूरा सियासी सफर

मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा ‘समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद. उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे.’

ढाई दशक बाद दोनों ने साझा किया था मंच…

कभी एक दूसरे के धुर विरोधी रहे मुलायम सिंह यादव और मायावती ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन कर करीब ढाई दशक बाद एक साथ मंच साझा किया था. दोनों नेताओं के मंच पर एक साथ आने से विरोधी हैरान थे. उस समय मैनपुरी में सपा-बसपा और रालोद की संयुक्त रैली में मायावती ने जनता से मुलायम सिंह के लिए वोट मांगे थे. मंच से दोनों ने एक-दूसरे की प्रशंसा भी की.

Mulayam Singh Yadav Mayawati
Mulayam Singh Yadav Mayawati

पुरानी कड़वाहट को भूलकर मायावती और मुलायम सिंह जिस तरह जनता से मुखातिब हुए वो यूपी की राजनीति के लिए उत्सुकता भरा मौका था.

Also Read: मुलायम सिंह यादव का निधन, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित

गेस्ट हाउस कांड से हुई दुश्मनी…

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और कांशीराम के समय से शुरू हुआ सपा-बसपा के साथ का सफर साल 1995 में लखनऊ के बहुचर्चित ‘गेस्ट हाउस कांड’ के बाद दुश्मनी में तब्दील हो गया था. इसके बाद दोनों दलों के रास्ते अलग-अलग हो गए थे और लगातार दोनों के बीच कड़वाहट बढ़ती चली जा रही थी.

Mulayam Singh Yadav Mayawati
Mulayam Singh Yadav Mayawati

इसके बाद 2019 लोकसभा चुनाव में करीब 24 साल बाद मुलायम और मायावती एक साथ मंच पर नजर आये थे.

Also Read: मुलायम सिंह यादव निधन: कल सैफई में होगा अंतिम संस्कार, भावुक हुए शिवपाल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More