बुलडोजर नीति पर बरसी मायावती, कहा- न हो बुलडोजर की कार्रवाई…
कानून द्वारा कानून का राज" केवल हमारी पार्टी ने करके दिखाया
यूपी: सुप्रीम कोर्ट में कल देश के कई राज्यों में जारी बुलडोजर एक्शन को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी जिसके बाद आज उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने बुलडोजर की कार्रवाई को गलत बताया और उस पर सवाल उठाए. मायावती ने आपत्ति जताते हुए कहा कि देश में आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई कानून के तहत होनी चाहिए और इनके अपराध की सजा उनके माता- पिता और उनके नजदीकियों को नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में “कानून द्वारा कानून का राज” केवल हमारी पार्टी ने करके दिखाया है.
न हो बुलडोजर की कार्रवाई – मायावती…
मायावती ने हर बी की तरह इस बार भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” पर पोस्ट किया और लिखा कि बुलडोजर का भी इस्तेमाल अब माननीय सुप्रीम कोर्ट के आने वाले निर्णय के मुताबिक ही होना चाहिए. हालांकि उचित तो यही होगा कि इसका इस्तेमाल करने की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि आपराधिक तत्वों को सख्त कानूनों के तहत भी निपटा जा सकता है.
इतना ही नहीं दूसरे पोस्ट में मायावती ने कहा कि- जबकि आपराधिक तत्वों के परिवार व नजदीकियों पर बुलडोजर का इस्तेमाल करने की बजाय सम्बन्धित अधिकारियों पर ही कठोर कार्रवाई होनी चाहिये, जो ऐसे तत्वों से मिलकर, पीड़ितों को सही न्याय नहीं देते हैं. सभी सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें.
ALSO READ: एलन मस्क के एक्स पर बैन, जानें क्या है मामला ?
मॉब लॉन्चिंग पर भी साधा था निशाना…
बता दें कि इससे पहले दो दिन पहले मायावती ने मॉब लॉन्चिंग को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि भीड़ हत्या का रोग ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने हरियाणा के चाखरी में गौमांस खाने के शक में एक युवक की हत्या को लेकर सवाल उठाया था और कहा था कि यह माणवत्ता को शर्मसार व कानून के राज की पोल खोलती है.
Also Read : बंगाल में एंटी रेप बिल पास, बनेगा कानून क्या?…
कई राज्यों में जारी है बुलडोजर कार्यवाही…
गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्रवाई एक्शन नीति को कई राज्यों के सीएम ने अपना लिया है. असर यह हुआ कि बिना किसी दोष और आरोप के बुलडोजर के उसकी खिलाफ कार्यवाही हो जाती है और न्याय के लिए बुलडोजर को आगे कर दिया जाता है. बुलडोजर का असर यह है कि यह उत्तर प्रदेश के साथ- साथ मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी तेजी से गरज रहा है.