देर रात तक गोवा सीएम के नाम पर लग सकती है मुहर !

0

गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद राज्य की राजनीति में उठापटक का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है। दूसरी तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने रविवार देर रात विधायकों के साथ करीब 6 घंटे बैठक कर उनकी नए सीएम पर राय मांगी। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे के नाम पर चर्चा हुई पर अंतिम फैसला नहीं हो सका। खबरों के मुताबिक, राज्य में देर रात तक नए सीएम का चुनाव हो जाएगा। गौरतलब है कि दो विधायकों सीएम पर्रिकर और फ्रांसिस डिसूजा के निधन तथा दो विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा में मौजूदा संख्या बल 36 ही रह गया है।

राज्य में बहुमत का आंकड़ा 19 सीटों का है

फिलहाल राज्य में बहुमत का आंकड़ा 19 सीटों का है। सत्तारूढ़ बीजेपी (12) के पास महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी (3) गोवा फॉरवर्ड पार्टी (3) और 3 निर्दलीय समेत 21 विधायकों का समर्थन है। हालांकि पर्रिकर की अगुआई में बीजेपी के साथ एकजुट रहे सहयोगी दलों में नए सीएम को लेकर मतभेद उभर आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर बैठक में एकराय नहीं बन पाई। इस सियासी हलचल के बीच कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। उसने राज्यपाल को चिट्ठी लिख सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है।

Also Read : मायावती के बाद अखिलेश ने राहुल गांधी को दिया कड़ा संदेश, कहा…

गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा है। मनोहर पर्रिकर के अलावा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन और पिछले साल कांग्रेस के दो विधायकों सुभाष शिरोडकर व दयानंद सोपटे के इस्तीफे से चार सीटें खाली हैं। इस तरह विधासभा में मौजूदा समय में कुल 36 विधायक है। ऐसे में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 19 का है। पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी के पास 12 का संख्याबल है।

सीएम को लेकर दो नामों पर चर्चा

बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से सीएम के लिए दो नाम सुझाए गए थे। वे दो नाम प्रमोद सावंत और विश्वजीत राणे हैं। उधर, महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के सुदीन धावलिकर भी मुख्यमंत्री बनना चाह रहे हैं। प्रमोद सावंत गोवा विधानसभा के अध्यक्ष हैं। विश्वजीत राणे मनोहर पर्रिकर कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री थे। वह कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More