सनातन धर्म को लेकर मौर्य ने उगला जहर, एक्स पर ट्रेंड किया #ArrestSwamiPrasadMaurya
विवाद और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुराना नाता रहा है, वे अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते है। इसी के चलते एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धर्म और सनातन को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल, यूपी के हरदोई जिले में गांधी भवन में संविधान व आरक्षण संरक्षण सेना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा है कि, ‘हिंदू धर्म कैसे हो सकता है।’
वहीं उन्होंने कहा कि, हिंदू एक फारसी शब्द है जिसका मतलब होता है चोर, नीच, अधम, साथ ही उन्होंने देवी-देवताओं को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिसको तुम हिंदू राष्ट्र बोलते हो वह भारत राष्ट्र की मांग करने वाले लोग संविधान विरोधी हैं। लोकतंत्र विरोधी हैं। इस देश के आदिवासी, दलित और पिछड़े विरोधी हैं। इसलिए सावधान रहना। आपको एक लंबे संघर्ष के बाद भारतीय संविधान मिला है।
ब्राह्मणों को लेकर कर दी अभद्र टिप्पणी
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ब्राह्मणों को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा है कि , ”ब्राह्मण कहता है कि हम ब्रह्मा के मुंह से पैदा हुए हैं। ये तो अपनी मां के पेट से पैदा होने पर भी यकीन नहीं करते । क्या आज तक आपने किसी को किसी के मुंह से पैदा होते हुए देखा है। किसी को हाथ से क्षत्रिय, किसी को वैश्य समाज से या फिर किसी को पैदा होते हुए देखा है?
हर बच्चे के पैदा होने की एक प्रक्रिया होती है, वो चाहे कोआ भी देश हो हर जगह बच्चा अपनी मां के पेट से पैदा होता है। लेकिन पाखंडी लोगों ने अपना ही नियम बना रखा है। वहीं उन्होंने यह तक कह डाला भारत कभी भी हिंदू राष्ट्र था ही नहीं। ये न हिंदू राष्ट्र था और न है न कभी रहेगा। जाति-पाति पर बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा,जाति-पाति पहले भी थी और आगे भी रहेगी।
also read : संसद के विशेष सत्र में पारित हुआ महिला आरक्षण बिल, जानें क्या सोचती है यूपी की महिलाएं ..
फारसी में हिन्दू का मतलब चोर – मौर्या
वहीं उन्होंने कहा कि हिंदू एक फारसी शब्द है जिसका मतलब होता है चोर, नीच, अधम, साथ ही उन्होंने देवी-देवताओं को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिसको तुम हिंदू राष्ट्र बोलते हो वह भारत राष्ट्र की मांग करने वाले लोग संविधान विरोधी हैँ। लोकतंत्र विरोधी हैं। इस देश के आदिवासी, दलित और पिछड़े विरोधी हैं। इसलिए सावधान रहना। आपको एक लंबे संघर्ष के बाद भारतीय संविधान मिला है।
वही इस बात से नाराज हिन्दू धर्म के लोगों ने एक्स पर #ArrestSwamiPrasadMaurya के जरिए हिंदू धर्म को लेकर दिए गये सपा नेता द्वारा विवादित बयान को लेकर गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।