Mathura Accident: मथुरा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की हुई मौत

हादसे के बाद धूं - धूं कर जली बस और कार

0

Mathura Accident: सोमवार को मथुरा से बड़ा हादसा सामने आया है, यह हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी. हादसा मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ है. जानकारी के अनुसार, एक डबल डेकर स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद एक स्विफ्ट डिजायर कार की बस से भिड़ंंत हो गई. इस टक्कर से कार और बस दोनों में ही आग लग गयी और इस हादसे से कार में सवार पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा से नोएडा जा रही प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर सड़क पर तिरछी हो गई. इसी दौरान पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार उसके साथ जा भिड़ी. इस भयंकर टक्कर से बस का डीजल टैंक फट गया और उसमें आग लग गयी, वहीं इसकी चपेट में आई कार भी धूंधूं कर जलने लगी. कार में लगी आग से कार में सवार पांच लोगों को कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उनकी अंदर जलने से मौत हो गयी.

बस में सवार थे 50 से ज्याद सवारी

टक्कर बस के टैंक में लगी और आग ने कार को भी अपनी चपेट में ले लिया. ऐसे में बस यात्रियों ने तो बस से कूदकर खुद की जान बचा ली, लेकिन कार सवार लोगों कार से निकलने का मौका नहीं मिला. वे सभी कार के अंदर ही जलकर मर गए. बताया जा रहा है दुर्घटनाग्रस्त हुई डबल डेकर बस में लगभग पचास लोग सवार थे. दुर्घटना में कुछ यात्रियों को चोट लगी है, इलाज के लिए उन्हें निकटतम अस्पताल भेजा गया है.

Also Read: Global UPI: पीएम मोदी ने श्रीलंका और मॉरीशस में लॉन्च किया यूपीआई

मामले की जांच कर रहे एसएसपी ने दी ये जानकारी

हादसे की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया है कि, आज सुबह यह हादसा महावन थाना के आगरा-नोएडा पटरी पर माइलस्टोन 117 के पास हुआ है. बस का टायर पंचर होने से वह अनियंत्रित हो गई, तो पीछे से एक स्विफ्ट कार उससे भिड़ गई. भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ी जल गई. आग इतनी तेज थी कि कार के सवार भाग नहीं पाए, झुलसने से पांच सवार मारे गए हैं. कुछ यात्री भी घायल हो गए हैं, लेकिन आग को नियंत्रित किया गया है, जांच की जा रही है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More