लखनऊ : एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्याकर थाने पहुंचा आरोपी

राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार के 6 लोगों की सामूहिक हत्या से हड़कंप

0
लखनऊ : लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली लोमहर्षक हत्याकांड Massacre की खबर सामने आई है। राजधानी के बंथरा इलाके में एक युवक ने अपने ही परिवार के 6 लोगों का बेरहमी से कत्ल कर दिया। सामूहिक हत्याकांड Massacre को अंजाम देने के बाद युवक थाने पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

आरोपी की पहचान अजय सिंह के रूप में

आरोपी की पहचान अजय सिंह नाम के शख्स के रूप में हुई है। वारदात के बाद लखनऊ के कमिश्नर सुजीत पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घटना लखनऊ-उन्नाव जिले की सीमा के नजदीक की है। आरोपी ने सबसे पहले अपने पिता की उन्नाव जिले के लखनऊ से सटे इलाके में सामूहिक हत्या Massacre की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद उसने लखनऊ के बंथरा में अपनी मां, भाई, भाई की पत्नी और उसके दो बच्चों का कत्ल किया। आरोपी ने खुद ही थाने आकर आत्मसमर्पण कर दिया और Massacre के बारे में बताया। पांडेय ने बताया कि हत्या किस मनःस्थिति में Massacre की गई है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें: मुंबई की घटना से सहमे वाराणसी के डीएम, पत्रकारों से की कोरोना टेस्ट की अपील

कमिश्नर सुजीत पांडे घटनास्थल पर

कमिश्नर सुजीत पांडे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी ने मां, पिता, भाई, भाई की पत्नी और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी। Massacre की वजह जानने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा था विवाद

बंथरा गुदौली गांव में किसान अमर सिंह अपने परिवारीजनों के साथ रहते थे। उन्होंने करीब 20 साल पहले बड़े बेटे अजय सिंह को परिवार से अलग कर दिया था। अमर सिंह के साथ उनकी पत्नी, एक अन्य बेटा अरुण, बहू रामसखी ,पोते सौरभ व पोती सारिका के साथ रहते थे। कई दिनों से पिता-पुत्र में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को दिन में भी प्रॉपर्टी को लेकर आरोपित अजय का झगड़ा पिता अमर सिंह और भाई अरुण से हुआ था। आरोपी बेची गई प्रॉपर्टी से मिले रुपयों में भी हिस्सा मांग रहा था।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में ‘कोरोना वॉरियर’ की पिटाई, पुलिसवालों पर आरोप

भाई के परिवार को मार डाला

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक शाम में अमर सिंह उन्नाव बॉर्डर पर मौजूद अपने खेत में काम कर रहे थे। आरोपी अजय और उसका बेटा अवनीश उर्फ अंकित खेत में अमर सिंह के पास पहुंचे। वहां बांके से हमला करके उनकी हत्या कर दी। इसके बाद खेत से काम करके लौट रहे अरुण सिंह, भाभी रामसखी, भतीजे सौरभ और भतीजी सारिका को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी घर पहुंचा। वहां झाड़ू लगा रही मां रामदुलारी की भी हत्या कर दी।

वारदात के बाद आरोपी अजय खुद ही बंथरा थाने पहुंचा। उसने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने उसके बेटे अवनीश उर्फ अंकित को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More