IPS अफसरों के ट्रांसफर के बाद इन पुलिस अधिकारियों का भी हुआ तबादला
कई पुलिस अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार देर रात 10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया। इस आदेश के बाद विभाग के कई और पुलिस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है। इस आदेश में एक आईपीएस समेत चार डीएसपी का नाम शामिल किया गया है।
इन पुलिस अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
इस तबादले की लिस्ट में ट्रेनिंग से वापस लौटे आईपीएस केशव कुमार को एएसपी साहिबाबाद का चार्ज दिया गया। राकेश कुमरा मिश्रा सीओ फर्स्ट बने, धर्मेंद्र सिंह चौहान को सीओ सदर बनाया गया, प्रभात कुमार को सीओ मोदीनगर का चार्ज दिया गया और सीओ मोदीनगर रहे महिपाल सिंह सीओ कार्यालय बने।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला…
कप्तान ने इन अधिकारियों का किया तबादला….
बता दें कि शासन की ओर 10 आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये, जिनमें मेरठ जोन के एडीजी रहे प्रशांत कुमार यूपी के नए एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) बनाए गए हैं। आईपीएस राजीव सभरवाल को एडीजी मेरठ जोन नियुक्त किया गया है। वहीं, लक्ष्मी सिंह लखनऊ जोन की आईजी नियुक्त की गई हैं। बीके सिंह को पीएसी के साथ एडीजी सुरक्षा का प्रभार मिला और आईजी रेंज लखनऊ एस के भगत गृह विभाग में सचिव बने। इसके अलावा प्रदेश में 5 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया गया है।
इन IPS अफसरों का हुआ तबादला…
सरकार ने अधिकारियों के तबादले पर लगाई थी रोक
इससे पहले योगी सरकार ने अधिकारियों के तबादले को लेकर एक आदेश जारी किया था। आदेश के मुताबिक, सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर रोक लगा दी थी। इसमें आईएएस, आईपीएस, पीसीएस, पीपीएस समेत सभी कर्मियों के ट्रांसफर पर रोक शामिल हैं। 2020-2021 में कोरोना महामारी के चलते अग्रिम आदेशों तक तबादले पर रोक लगाया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)