लोगों के मोबाइल में अपने आप सेव हो रहा है UIDAI नंबर
आधार नंबर की सुरक्षा को लेकर चल रही बहस के बीच आधार अथॉरिटी के सामने एक और मामला सामने आ गया है।
दरअसल कई लोगों के मोबाइल में अपने आप यूआईडीएआई के नाम से नंबर सेव हो रहा है। ट्विटर पर कई लोगों ने यह शिकायत की है। लोगों का कहना है कि उनके मोबाइल में कॉन्टैक्ट लिस्ट में यूआईडीएआई (UIDAI) के नाम से एक टोल फ्री नंबर दिख रहा है।
सर्विस ऑपरेटर्स को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है
इनका दावा है कि इन्होंने कभी ये नंबर सेव किया ही नहीं था।आधार अथॉरिटी यूआईडीएआई ने इसको लेकर कहा है कि उसने सर्विस ऑपरेटर्स को ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है।
Also Read : लखनऊ के गणेशगंज में मकान ढहने से बच्ची की मौत
इसके साथ ही उसने साफ किया कि 1800-300-1947 उसका हेल्पलाइन नंबर है ही नहीं। बल्कि 1947 उसका टोल फ्री नंबर है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक यह नंबर यूआईडीएआई का पुराना टोल फ्री नंबर था, जो अब नये नंबर 1947 से बदल दिया गया है।
किस वजह से और कैसे आया?
हमने भी जब यूआईडीएआई के टोल फ्री नंबर 1947 में इस बारे में जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने भी ऐसा कोई नंबर होने की जानकारी से इनकार कर दिया। ऐसे में सवाल उठता है कि जिन लोगों के मोबाइल में यह नंबर आया है। यह किस वजह से और कैसे आया? क्योंकि इस टोल फ्री नंबर को डायल करने पर कोई कॉल नहीं लग रहा है। साभार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)