संजू फिल्म में हो गई ये चूक, आपने देखा

0

संजय द्त की आत्मकथा पर आधारित फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। साथ ही दर्शकों की खूब तारीफे भी बटोर रही है। लेकिन इस फिल्म में कई चूक हो गई है।

अगर आपने फिल्म देखी होगी तो आप भी इन गलतियों पर गौर फरमाएगा। राजू हिरानी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को तमाम तारीफ़ें मिल रही है, लेकिन काफ़ी परफ़ेक्शन के बाद भी ‘संजू’ में छोटी-छोटी मिस्टेक्स रही गई हैं, जिसे शायद अब तक आप नहीं पकड़ पाए होंगे।

चोट लेफ़्ट से राइट साइड पर शिफ़्ट हो जाती है

फ़िल्म के एक सीन में संजू बाबा को हॉस्पिटल में दिखाया गया है और उनके सिर में लेफ़्ट साइड में चोट लगी हुई है। वहीं अगले ही सीन में आप उन्हें बस में सफ़र करते हुए देख सकते हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतनी देर में वो चोट लेफ़्ट से राइट साइड पर शिफ़्ट हो जाती है।

दूसरी गलती  फ़िल्म के ट्रेलर में आपने देखा होगा कि संजय मांजरेकर, संजय दत्त से फ़ोन पर बात करते हुए पूछते हैं कि बाबा ‘किधर रह गया यार तू’। इस दौरान उनके पीछे एक शख़्स खड़ा हुआ दिखाई देता है, लेकिन अगले ही शॉट में वो इंसान बदल जाता है।

Also Read :  मुख्यमंत्री का कहना नही मान रहे अधिकारी : आप पार्टी

मतलब कुछ ही सेकेंड में ऐसा होना कैसे संभव है।अब आते हैं तीसरी और बड़ी ग़लती पर जेल में बंद संजू बने रणबीर कपूर से पुलिस वाला पूछता है कि क्या तुम्हारे पास AK-56 थी, तो रणबीर जवाब देते हुए कहते हैं नहीं।

थप्पड़ के साउंड की जगह कांच टूटने की आवाज

रणबीर का जवाब सुन कर पुलिस वाले को गुस्सा आ जाता है और वो उन्हें ज़ोरदार थप्पड़ मार देता है, अब इसमें नोटिस करने वाली बात ये है कि उस सीन में साउंड थप्पड़ की जगह, टूटे हुए शीशे का आता है। मतलब टूटे हुए शीशे की तरह थप्पड़ की आवाज़ पहले कभी नहीं सुनी।

फ़िल्म के सीन में एक शख़्स संजय बाबा को डराने के लिए गोली चलाता है, तो उसकी गोली से कारपेट फट जाता है। पर वहीं जब कैमरे का एंगल चेंज होता है, तो जहां से कारपेट फटा था वहीं से सही हो जाता है यार।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More