प्रियंका के नामांकन में शामिल होंगे दिग्गज नेताओं संग कई सीएम
नई दिल्ली: केरल की वायनाड लोकसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रियंका गाँधी को उम्मीदवार बनाया है. इसके लिए वह बुधवार को नामांकन करेंगी. कहा जा रहा है कि नामांकन के बाद प्रियंका गाँधी एक जनसभा को संबोधित करेंगी. इस दौरान उनके साथ वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गाँधी, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहेंगे. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोड शो का नेतृत्व राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी करेंगी.
कांग्रेस के दिग्गज नेता होंगे शामिल…
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गाँधी के नामांकन में राज्य के नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्तर के भी दिग्गज नेताओं के उपस्थिति रहने की संभावना है. बता दें कि चुनाव आयोग ने खाली हुई वायनाड सीट में उपचुनाव की घोषणा की है जिसके बाद प्रियंका गाँधी की राजनीति में एंट्री हो गई है.
पहली बार चुनावी राजनीति में प्रियंका गाँधी…
बता दें कि, प्रियंका गाँधी पहली बार चुनावी राजनीति में हिस्सा ले रही हैं. राहुल गाँधी ने दो जगह से चुनाव जीतने के बाद वायनाड की सीट छोड़ दी थी. पोस्टर लगाए गए है जिनमें प्रियंका गाँधी का स्वागत किया गया है. इतना ही नहीं जून में रायबरेली और वायनाड से चुनाव जीतने के बाद राहुल गाँधी ने वायनाड सीट छोड़ने का एलान किया था जिसके बाद उन्होंने कहा था कि यहां से प्रियंका गाँधी चुनाव लड़ेंगी.
ALSO READ: पडोसी देश से बनी भारत की सहमति, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान…
पहली बार संसद में हो सकते है तीन गाँधी…
कहा जा रहा है कि अगर वायनाड से प्रियंका गाँधी चुनाव जीतती है तो यह पहला मौका होगा जब संसद में गाँधी परिवार के तीन लोग राहुल, सोनिया और प्रियंका होंगी. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता प्रियंका के सामने भाकपा नेता सत्यन मोकरी होंगे जबकि भाजपा ने नव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया है.
ALSO READ: बीएचयू में पीएचडी प्रवेश नियमावली का विरोध, परीक्षा नियन्ता से हुई छात्रों की तीखी बहस