Mann Ki Baat: फिर आपके बीच में हाजिर हूं …
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम “Mann Ki Baat” का आगाज आज से एक बार फिर हो गया है. मोदी के कार्यक्रम का यह 111वां संस्करण था. कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम ने कहा की आज वह दिन आ गया है जिसका हम सबको फरवरी के काफी इंतजार था. मैं ‘मन की बात’ के माध्यम से एक बार फिर आपके बीच, अपने परिवारजनों के बीच आया हूं.
मासिक रेडियो कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि “मन की बात” रेडियो प्रोग्राम भले ही कुछ महीने बंद रहा हो, लेकिन ‘मन की बात’ का जो आत्मा है देश में, समाज में, हर दिन अच्छे काम, निस्वार्थ भावना से किए गए काम, समाज पर सकारात्मक असर डालने वाले काम निरंतर चलते रहे. चुनाव की खबरों के बीच निश्चित रूप से मन को छू जाने वाली ऐसी खबरों पर आपका ध्यान गया होगा.
24 का चुनाव, दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव
पीएम मोदी ने कहा आज मैं सभी देशवासियों को धन्यवाद् करना चाहता हूँ कि उन्होंने हमारे संविधान और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर अपना अटूट विश्वास दोहराया है. देश में लोकसभा 2024 का चुनाव दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव था. आज तक दुनिया में इतना बड़ा चुनाव कभी नहीं हुआ है. जिसमें 65 करोड़ लोगों ने वोट डाला हो. इसके लिए मैं चुनाव आयोग और मतदान की प्रक्रिया से जुड़े हर व्यक्ति को इसके लिए बधाई देता हूं.
‘एक पेड़ मां के नाम’…
कार्यक्रम के दौरान मोदी ने कहा कि अगर दुनिया में सबसे अच्छा रिस्ता है तो वह मां से है. हम सबके जीवन में ‘मां’ का दर्जा सबसे ऊंचा होता है. मां, हर दुख सहकर भी अपने बच्चे का पालन-पोषण करती है. हर मां, अपने बच्चे पर हर स्नेह लुटाती है. यह एक कर्ज की तरह होता है, जिसे कोई चुका नहीं सकता.
उन्होंने कहा कि हम मां को कुछ दे तो सकते नहीं, लेकिन, और कुछ कर सकते हैं क्या? इसी सोच में से इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है, इस अभियान का नाम है- ‘एक पेड़ मां के नाम’. मैंने भी एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाया है. मैंने सभी देशवासियों से, दुनिया के सभी देशों के लोगों से ये अपील की है कि अपनी मां के साथ मिलकर, या उनके नाम पर, एक पेड़ जरूर लगाएं.
योग दिवस को लेकर कही यह बात…
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस महीने पूरी दुनिया ने 10वें योग दिवस को भरपूर उत्साह और उमंग के साथ मनाया है. मैं भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल हुआ था. कश्मीर में युवाओं के साथ-साथ बहनों-बेटियों ने भी योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जैसे-जैसे योग दिवस का आयोजन आगे बढ़ रहा है, नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.
यूपी के नए मुख्य सचिव बने मनोज कुमार सिंह, दुर्गा शंकर की जगह मिली जिम्मेदारी…
लोकल फॉर वोकल पर जोर दिया…
पीएम मोदी ने कहा कि भारत के कितने ही उत्पाद हैं, जिनकी दुनिया-भर में बहुत मांग है और जब हम भारत के किसी स्थानीय उत्पाद को वैश्विक होते देखते हैं, तो गर्व से भर जाना स्वाभाविक है. ऐसा ही एक उत्पाद है अराकु कॉफी. यह आंध्र प्रदेश के अल्लुरी सीता राम राजू जिले में बड़ी मात्रा में पैदा होती है. ये अपने रिच फ्लेवर और अरोमा के लिए जानी जाती है.