Mann Ki Baat: नए साल का पहला ”मन की बात” कार्यक्रम आज, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा

आज होगा मन की बात का 109 वां एपिसोड

0

Mann Ki Baat: आज पीएम मोदी इस साल का पहला मन की बात कार्यक्रम करने जा रहे हैं. यह कार्यक्रम कई वजहों से बेहद खास होने वाला है.इस कार्यक्रम दौरान पीएम मोदी राममंदिर प्राण – प्रतिष्ठा को लेकर जहां चर्चा करेंगे वहीं इस पूरे कार्यक्रम को लेकर अपना अनुभव भी साझा कर सकते हैं. इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में महिला शक्ति का प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. क्योंकि, यह गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास रहा है.एक तो पहले हम इस साल गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई थी,साथ ही परेड में महिलाओं की भागीदारी ने इस कार्यक्रम को और भी खास बना दिया था. यह पहली बार था कि, 100 महिलाओं ने एक साथ शंख , नगाड़ा और अन्य पारंपरिक वाद्ययंत्रों से कार्यक्रम की शुरूआत की थी.

108वें एपिसोड में पीएम ने देश वासियों से की थी ये अपील

मन की बात के 108वें एपिसोड में पीएम मोदी ने फिट इंडिया अभियान पर चर्चा की थी. उन्होंने चेस ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, अभिनेता अक्षय कुमार और क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर से मनोवैज्ञानिक और शारीरिक स्वास्थ्य की सलाह दिलवाई थी. इसके साथ ही पीएम ने 108वें एपिसोड की शुरुआत 108वें अंक का महत्व बताते हुए कहा था कि, 108 अंक का महत्व और उनकी शुद्धता एक गहन अध्ययन का विषय है. यह मंत्र 108 बार जपा जाता है. मंदिरों में 108 सीढ़ियां हैं, इसलिए मेरे लिए ये एपिसोड बहुत अलग है. इसके बाद मोदी ने न्यूट्रीशिन, फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर लंबी चर्चा की थी. बाद में मोदी ने श्रीराम के भजन को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस भजन के साथ पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि, वे इस भजन के साथ हैशटेग श्रीराम भजन के साथ अपनी स्टोरी, रील्स शेयर कर माहौल को राममय बनाए.

इस साल प्रसारित हुआ था मन की बात का पहला एपिसोड

3 अक्टूबर 2014 को मन की बात का पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था. पहले एपिसोड का समय24 मिनट रहा था. वही जून 2015 में मन की बात कार्यक्रम का समय बढा कर 30 मिनट कर दिया गया था. वही 30 अप्रैल 2023 को मन की बात कार्यक्रम ने अपने 100 एपिसोड पूरे किये थे. यह कार्यक्रम मन की बात देश भर में देश की 23 भाषाओं और29 बोलियों में प्रसारण किया जाता है इसमें फ्रेंच, पश्तो और चाइनीज सहित 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित होता है.

Also Read : Weather Update: मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, जल्द मिलेगी ठंड से राहत

इस समय प्रसारित होगा कार्यक्रम

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से ‘मन की बात’ कार्यक्रम में खास बातचीत करने वाले है. यह कार्यक्रम 28 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन,नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर किया जाएगा. आज मन की बात का 109वां एपिसोड प्रसारित किया जाएगा, इसके साथ ही यह एपिसोड साल का पहला एपिसोड होने वाला है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More