मनीष सिसोदिया गिफ्तार, कैसे होगा AAP का बेडा पार, इन चुनौतियों से गुजर रहे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सरकार इन दिनों अपने मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई के द्वारा गिरफ्तार करने के बाद से तनाव में दिख रही है। क्योकि सिसोदिया के पास वित्त और गृह सहित कुल 33 विभागों में से 18 हैं। वहीं पिछले साल जून के महीने में दिल्ली के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के बाद गिरफ्तार होने वाले दिल्ली सरकार के दूसरे मंत्री है। आम आदमी की सरकार जिस शिक्षा और स्वास्थ्य के मॉडल बेहतरीन मोडल का प्रचार करती है। जिससे पार्टी की लोकप्रियता और सफलता के क्षेत्र में योगदान दिया। उन दोनों विभागों का नेतृत्व मनीष सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन ने ही किया है।
नेताओं की अनुपस्थिति के कारण इन दिनों अरविंद केजरीवाल के पास दिल्ली में अपने शासन के एजेंडे को लागू करने के लिए कोई भारी-भरखम और विश्वसनीय लेफ्टिनेंट नहीं बचा है। इस समय दिल्ली सरकार के लिए बड़ी चुनौती दिल्ली का बजट पेश करना है। जिसे आने वाले कुछ दिनों में पेश किया जाना है। जिसके लिए अरविंद केजरीवाल को उनका सिसोदिया का रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि अगले वित्त वर्ष के लिए दिल्ली का बजट राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत पेश कर सकते है। जैसा कि एक संभावना थी कि उपमुख्यमंत्री को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है, गहलोत पिछले कुछ दिनों से बजट से संबंधित बैठकों में भाग ले रहे थे।
किसके पास कौन सा विभाग…
आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, कैलाश गहलोत के 2023-24 का बजट पेश करने की संभावना है। इसे अगले महीने पेश किया जाना है। दिल्ली सरकार की वेबसाइट के मुताबिक कुल 33 विभाग हैं. इनमें से मनीष सिसोदिया स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण विभाग (PWD), सेवा विभाग, वित्त, बिजली, गृह और शहरी विकास सहित कुल 18 विभागों की देखभाल करते हैं। वह अन्य उन सभी विभागों के प्रभारी भी हैं, जो विशेष रूप से किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं। अरविंद केजरीवाल के अलावा, दिल्ली सरकार में 6 कैबिनेट मंत्री हैं, जिनमें जेल में बंद सत्येंद्र जैन भी शामिल हैं, जो अब भी बिना विभाग के मंत्री हैं। उनको प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के पास केवल 3 विभाग हैं, जबकि इमरान हुसैन के पास केवल 2 विभाग हैं- खाद्य और नागरिक आपूर्ति और चुनाव। कैलाश गहलोत राजस्व और परिवहन सहित छह विभागों के प्रभारी हैं, जबकि राज कुमार आनंद के पास चार विभाग हैं। सीबीआई ने 2021-22 के लिए आबकारी नीति (अब समाप्त हो चुकी) के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया, जो अरविंद केजरीवाल के करीबी हैं। एजेंसी द्वारा पिछले साल 17 अगस्त को मामला दर्ज किए जाने के बाद सिसोदिया से पूछताछ का यह दूसरा दौर था। उनसे पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी।
सिसोदिया की गिरफ़्तारी, है ‘गंदी राजनीति’: दिल्ली सीएम…
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को बताया ‘गंदी राजनीति’, और कहा कि उनके डिप्टी निर्दोष हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मनीष बेकसूर है. उसकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति से प्रेरित है। इसने लोगों को बहुत नाराज किया है। जनता सब कुछ देख रही हैं और सब समझती है, लोग इसका जवाब देंगे। इससे हमारा हौसला बढ़ेगा और हमारा संघर्ष और मजबूत होगा। मनीष के परिवार से मिलकर आया हूं. उनकी धर्मपत्नी और माताजी से मिला। उनको भरोसा दिया कि हम सब उनके साथ हैं, मनीष एक सच्चे देशभक्त हैं और देश के लोगों और बच्चों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं। भगवान उनके साथ है।
Also Read: क्या राजनीति से संन्यास ले रही हैं सोनिया गांधी? कांग्रेस महाधिवेशन में दिया संकेत