हिन्दू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी देवता को सर्मर्पित है और यह मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. हनुमान को संकटमोचन कहा जाता है. क्योंकि यदि उनका विधि-विधान से पूजन किया जाए तो व्यक्ति को हर प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है. इसके आलावा आप हनुमान जी की कृपा पाने के लिए व्रत भी रखते है. मंगलवार के दिन राम भक्त हनुमान का पूजन करने के साथ ही यदि कुछ विशेष उपाय अपनाएं जाएं तो व्यक्ति का भाग्य चमक उठेगा. साथ ही कुंडली में मौजूद मंगलदोष से भी छुटकारा मिलेगा.
मंगलवार के उपाय…
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप अपने खर्च को रोकने के लिए एक यदि मंगलवार के दिन एक सिक्का माता लक्ष्मी को चढ़ाएं और फिर सिक्के को अपनी तिजोरी में रख दें तो इससे घर के खर्च दूर होंगे. धन वर्षा का सुख मिलेगा. किसी न किसी रुप में लाभ मिलेगा.
- लौंग एक ऐसा उपाय है जिसका सभी जगह उपयोग होता है. वह चाहे पूजा-पाठ हो या फिर अन्य. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आप अपने पर्स में 7 लौंग को अवश्य आज के दिन रखें ऎसा करने से आपके भौतिक खर्च में कमी आएगी और आर्थिक समस्या से राहत मिलेगी.
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक मंगलवर के दिन हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जरुर प्रज्जवलित करना चाहिए. इसके अतिरिक्त सिंदूर भी हनुमान जी के चरणों में लगाएं. इससे आपको धन लाभ होगा.
- मंगलवार के दिन सुबह सूर्य देव को जल के साथ ही गुढ़हल के फूल चढ़ाए, इससे आपके रूके हुए पैसे मिल जाएंगेूआपके रुके हुए काम भी बनेंगे और सफलता का साथ जीवन में बना रहेगा.
- कपूर का उपयोग एक अत्यंत ही कारगर उपाय के रुप में ज्योतिष शास्त्र में होता रहा है. जवन में अवसरों को पाने को लेकर आप परेशान हैं तो इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में मार्ग बताया गया है. इसके लिए आपको शाम के समय मंदिर में कपूर का दीपक जलाएं नियमित रूप से ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा. इसके साथ ही जीवन में कई मौके मिलेंगे जिसके द्वारा सफलता सदैव साथ रहेगी.
Also Read: राशिफल 24 जनवरी 2023 : जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?