बीते मंगलवार यानि 28 जून को राजस्थान में उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में दर्जी कन्हैयालाल की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. कन्हैयालाल ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था, जिसके बाद उनकी गला काट दिया गया था. इस हत्याकांड के बाद से देशभर में आक्रोश का माहौल है. कई लोगों ने मृतक कन्हैयालाल के समर्थन में पोस्ट करना शुरू कर दिया.
इसी के चलते गुजरात के सूरत शहर में एक युवक को कन्हैयालाल के समर्थन में पोस्ट लिखने पर गला काटने और जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी के बाद से युवक और उसका पूरा परिवार दहशत में हैं. युवक ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है और साथ ही अपनी और परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है.
सूरत निवासी युवक का नाम युवराज पोखराना है. युवराज ने बताया कि उसके दादा और पिता उदयपुर के रहने वाले हैं और वे सभी कन्हैयलाल की हत्या से बहुत ज्यादा आहत हुए हैं. युवराज ने बताया कि कन्हैयालाल की हत्या के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जिसके बाद उन्हें जान से मरने की धमकी मिली है.
युवराज ने दावे से कहा कि मैंने कोई उकसाने वाली प्रतिक्रिया नहीं दी थी. बस मैंने लिखा था कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने कन्हैयालाल की बेरहमी से हत्या कर दी. इससे उस समुदाय के लोग नाराज हो गए और उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उन लोगों ने कन्हैयालाल की तरह गला काटने की धमकी तक दे दी.
बता दें कन्हैयालाल की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, अब मामले की जांच एनआईए कर रही है. इस हत्याकांड का पाकिस्तान से कनेक्शन निकलकर सामने आया है.