कोबरा ने युवक को डसा तो पलटकर शख्स ने…

0

काला कोबरा का नाम सुनते ही लोग दहशत में आ जाते हैं लेकिन यूपी के हरदोई जिले में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को काले कोबरा ने काट लिया तो उसने गुस्से में उसे पकड़ लिया। यही नहीं शख्स कोबरा पर दोबारा खुद को काटने के लिए चिल्लाने लगा इसके बाद कोबरा ने उसे दोबारा काट लिया। दो बार कोबरा काटने के बाद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद वह पूरी तरह ठीक है।

एफसीआई गोदाम में युवक को सांप ने डसा

जानकारी के मुताबिक कछौना थाने के कामीपुर गांव के रहनेवाले सरफराज (42) स्थानीय एफसीआई गोदाम में पल्लेदार मजदूरों के ठेकेदार हैं। घर से गुस्सा होकर निकले सरफराज जब एफसीआई के गोदाम में पहुंचे तो वहां बोरियों के बीच में बैठे एक काले नाग ने उनकी उंगली में काट लिया।

सरफराज ने जैसे ही देखा कि काले कोबरा ने उनको काटा है। सरफराज ने काले कोबरा को गुस्से में हाथ से पकड़ लिया। घर से गुस्से में निकले सरफराज काले कोबरा के काटने से और गुस्से में भर गए और उन्होंने काले कोबरा को हाथ से पकड़कर चिल्लाते हुए अपनी उंगली फिर उसके पास ले गए और दुबारा काटने को कहते हुए यह बोले कि अब हम भी मरेंगे और तुमको भी काट के मार देंगे। गुस्साए काले कोबरा ने सरफराज को दोबारा उंगली में काट लिया।

मौके पर मौजूद लोगों ने जब यह पूरा मामला देखा और सांप के काटने से अपना आपा खो चुके सरफराज की हरकत को देखा तो जल्दी से सरफराज के हाथ से किसी तरह सांप छुड़वाया और उसे एक बाल्टी में डाल दिया। इसके बाद तत्काल सरफराज को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू कर दिया। हालांकि, काले कोबरा के काटने के बाद भी उनका अभी प्राथमिक उपचार ही किया गया है।

सब रह गए हैरान

मौके पर मौजूद लोग सरफराज के साथ काले कोबरा के काटने और फिर दोबारा गुस्से में कोबरा से कटवाने और काटने के बाद सांप को काटने जा रहे सरफराज को देखनेवनाले सब हैरान हैं कि इतने जहरीले सांप के काटने के बाद भी सरफराज सही हैं।

Also Read : मदनलाल को हराकर रजत शर्मा बने डीडीसीए के अध्यक्ष

घर का गुस्सा कोबरा पर निकाला

दरअसल, सरफराज घर से गुस्सा होकर निकले थे। उन्हें जब सांप ने काट लिया तो उनका गुस्सा और बढ़ गया, जिसके कारण उन्होंने सांप को दोबारा काटने की चुनौती दे डाली और सांप ने उन्हें दोबारा काट लिया। फिलहाल सरफराज की हालत बिना ऐंटी स्नेक वेनम के बाद भी सही होता देखकर सभी हैरान हैं कि काले कोबरा के काटने के कुछ देर बाद जहां लोगों की मौत हो जाती है, वहीं दो बार काटने के बाद भी सरफराज पूरी तरह से अभी तक स्वस्थ हैं।

हैरान हैं सरकारी अस्पताल के डॉक्टर

जिला चिकित्सालय के इमर्जेंसी में तैनात डॉ मनोज देशमणि के मुताबिक, सरफराज की हालत इस समय सही है। सरफराज की हाथ की उंगलियों में सांप के दो बार काटने के निशान हैं। डॉक्टर भी सरफराज की केस हिस्ट्री के बाद हैरान हैं कि जिस जहरीले सांप द्वारा सरफराज ने काटा जाना बताया है, उसके जहर का उन पर बहुत मामूली असर है। फिलहाल अस्पताल के डॉक्टर उन पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More