आज दिल्ली आएंगी ममता बनर्जी, नीति आयोग की बैठक में होंगी शामिल
आज यानी 27 जुलाई को टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली दौरे पर रहेंगी.वह यहां आज होने वाली नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेंगी. नीति आयोग की इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद सीएम ममता बनर्जी का यह पहला दिल्ली दौरा होने वाला है.
आज होने वाली बैठक नीति आयोग की ‘गवर्निंग काउंसिल’ की यह नौवीं बैठक होगी. इस बैठक में हिस्सा लेने के साथ ही ममता बनर्जी विपक्षी कई सारे नेताओं से मुलाकात भी करेंगी. इस बैठक में शामिल होने के पीछे ममता का उद्देश्य कमजोर मोदी सरकार के बीच अपने राज्य की वकालत करना बताया जा रहा है. वहीं तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्यसभा और लोकसभा के पार्टी सांसदों के साथ बैठक भी कर सकती हैं, ताकि वे आने वाले दिनों के लिए संसद में पार्टी की रणनीति को अंतिम रूप दे सकें.
ममता ने बजट पर दी थी ये प्रतिक्रिया
बीते मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी ने साल 2024-25 के केद्रीय बजट प्रस्तावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि, ”पश्चिम बंगाल सरकार को विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं के तहत केंद्र से अब भी 1.75 लाख करोड़ रुपये मिलने बाकी हैं.”
बैठक में शामिल होने का ममता का होगा ये उद्देश्य
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा अन्य केंद्रीय कार्यक्रमों के बकाया को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगी. गौरतलब है कि पिछले साल 20 दिसंबर को श्रीमती बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी से संसद भवन में मुलाकात की थी, जहां उन्होंने केंद्र से राज्य के एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये बकाये के भुगतान की मांग की थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि केंद्र अब तक राज्य का बकाया नहीं चुकाया है. वहीं, मुख्यमंत्री पिछली नीति आयोग बैठक में नहीं थीं. केंद्र सरकार ने इसके स्थान पर मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार अमित मित्रा या किसी राज्य मंत्री को भेजने का प्रस्ताव खारिज कर दिया.
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला मुकाबला भारत का आज..
कांग्रेस के इन नेताओं ने किया बैठक का किया है बहिष्कार
27 जुलाई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कांग्रेस पार्टी के चार मुख्यमंत्री शामिल नहीं होंगे. जिसमें चार मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल है, पहला- सिद्धारमैया (कर्नाटक), दूसरा – रेवंत रेड्डी (तेलंगाना), तीसरा- सुखविंदर सुखू (हिमाचल प्रदेश) और चौथा व अंतिम नाम डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन (तमिलनाडु) का है. कांग्रेस के चार मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक को बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी. किंतु ममता बनर्जी इस बैठक में भाग लेंगी.