मल्लिकार्जुन खरगे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, वोटों के बड़े अंतर से हारे शशि थरूर

0

कांग्रेस पार्टी को 24 वर्षों के बाद गैर-गांधी अध्यक्ष मिल गया है. मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर में से किसी एक को चुनने के लिए बीते सोमवार को 9,500 से अधिक वोट पड़े थे. जिसमें खरगे को 7897 वोट मिले और शशि थरूर को करीब 1000 वोट मिले. इस तरह 8 गुना ज्यादा वोटों से खरगे को जीत मिली है और थरूर को हार का मुंह देखना पड़ा. मल्लिकार्जुन खरगे की जीत के बाद कांग्रेस समर्थकों में जश्न का माहौल है. ढोल-नगारे बजाकर जश्न मनाया जा रहा है.

अपनी हार मानते हुए शशि थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा ‘कांग्रेस के अध्यक्ष का पद पाना बड़े सम्मान की बात है और यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. मैं चाहता हूं कि खरगे जी इस कार्य को सफलतापूर्वक पूरा करे. एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी.’

कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सोमवार (17 अक्टूबर) को सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत करीब 9500 डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) ने को मतदान किया था. मल्लिकार्जुन खरगे को चुनाव जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा था. 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार से राहुल गांधी के पद से हटने के बाद सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थीं.

बता दें कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ. पार्टी महासचिव जयराम रमेश के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं.

Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: शशि थरूर की PC, वोटिंग से पहले जताई आपत्ति, हुआ ये बदलाव

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More