”पुष्पा 2 : द रूल” की मेकर्स ने जारी की रिलीज डेट…
दो सालों से मोस्ट अवेटेड फिल्म ”पुष्पा 2 : द रूल” का इंतजार अब खत्म होने वाला है, इसको लेकर कल बड़ा अपडेट सामने आया था. इसमें मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इसके साथ यह भी बता दिया गया है कि पुष्पा 2 स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को अब रिलीज नहीं होने वाली है, बल्कि इसको अब दूसरी तारीख को रिलीज किया जाएगा. इसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दी है.
यदि आप भी पुष्पा 2 को लेकर एक्साइटेड है तो, यह खबर आपके लिए है क्योंकि इसमें हम आपको बताने वाले है कि, यह फिल्म कब रिलीज होने वाली है. साथ ही साथ इस तारीख को अपने कैलेंडर में नोट करके रख लें. आपको बता दें कि, अब पुष्पा 2 स्वतंत्रता दिवस के बजाय 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली है. इसकी जानकारी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक मीडिया प्लेटफॉर्म भी दी है. साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज की पहली तारीख पोस्टपोन करने की तारीख बताई है.
मेकर्स ने रिवील की रिलीज डेट
फिल्म मेकर्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पुष्पा 2 की रिलीज डेट से पर्दा उठाते हुए पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने रिलीज डेट पोस्टपोन होने की वजह से साथ नई रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. इस पोस्ट में मेकर्स ने लिखा है कि, ‘हम आपक बेस्ट देंगे. इंतजार बढ़ गया है. कुछ अच्छे अनुभव के लिए जो आपको सिनेमाघरों में मिलेगा. पुष्पा 2 द रूल की ग्रैंड रिलीज अब 6 दिसंबर 2024 को होगी. उसका शासन अद्भुत होगा. उनका शासन अभूतपूर्व भी होगा.’
“पुष्पा 2” पिछले दो वर्षों से चार्ट पर सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक रही है. फिल्म बहुत लोकप्रिय हुई है.इसके गाने और टीजर ने 100 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. हाल ही में मास जथरा टीजर का रोमांटिक सॉन्ग “पुष्पा- पुष्पा” और रोमांटिक ट्रैक “अंगारों” यूट्यूब पर बड़े हिट रहे हैं. साथ ही, यह सभी सबसे लंबे समय तक टॉप 10 ट्रेंड में रही है.
Also Read: सना मकबूल के सिर पर सजा बिग बॉस ओटीटी 3 का ताज….
क्यों बदली गयी रिलीज डेट ?
इतना ही नहीं इन एसेट्स ने रियल यूनिवर्स में भी शानदार प्रदर्शन किया है, जहां वे सबसे ज्यादा यूजर जेनरेटेड कंटेंट वाले बन गए हैं. फिल्म पहले 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म को 6 दिसंबर 2024 को रिलीज करने का निर्णय लिया गया है. ‘पुष्पा 2: द रूल’ मैथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने मिलकर बनाया है और मेस्ट्रो सुकुमार ने इसे डायरेक्ट किया है. वहीं इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और वर्सेटाइल एक्टर फहद फासिल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.