टैंक अभ्यास के दौरान लद्दाख में बड़ा हादसा, नदी में बहे पांच जवान…
लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में शनिवार को एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां टैंक अभ्यास के दौरान नदी पार करते समय पांच सैनिक बह गए. बताया जा रहा है कि, टैंक अभ्यास में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया है. इस हादसे का शिकार हुए सभी सैनिकों की मौत की आशंका जताई गयी है.
वही इस हादसे को लेकर रक्षा अधिकारी ने कहा कि,” न्योमा-चुशुल क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास शनिवार तड़के एक टी-72 टैंक में नदी पार करते समय सेना के पांच जवानों के बह जाने से डूबने की आशंका है. इसके आगे उन्होने बताया है कि, यह घटना मंदिर मोड़ के पास देर रात करीब एक बजे अभ्यास के दौरान हुई. अधिकारियों ने बताया कि टी-72 टैंक, जिसमें पांच सैनिक सवार थे. जब वे नदी पार कर रहे थे तो अचानक आई बाढ़ के कारण डूब गए, बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है” वहीं इस पूरे हादसे पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजाथ सिंह ने दुख जताया है. इसके साथ ही उन्होने कहा है कि, ”दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है”.
कैसे हुआ हादसा ?
बताया जा रहा है कि, लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में सेना का टैंक अभ्यास चलाया जा रहा था, इस दौरान सैनिकों को नदी पार करना था. सैनिक नदी पार करने के लिए उतरे थे कि इसी दौरान अचानक से जल स्तर बढ़ने लगा और इसके साथ ही नदी का बहाव भी तेज हो गया. इस तेज बहाव की चपेट में आने से मौके से पांच जवान बह गए. जिसके बाद सेना ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है, हालांकि, अभी तक कुछ हासिल नहीं हुआ है. हादसे के शिकार हुए सभी सैनिकों के मारे जाने की आशंका है.
रक्षामंत्री ने जताया शोक
लद्दाख में हुए टैंक अभ्यास हादसे पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संवेदनाएं व्यक्त की हैं. इसको लेकर उन्होने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, “लद्दाख में एक नदी के पार टैंक ले जाते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने पर गहरा दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है.”
Also Read: पहली बारिश ने खोली अयोध्या में विकास की पोल, रामपथ के साथ दो सड़कें धसी
शुरू हुआ राहत और बचाव कार्य
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अधिकारियो ने बताया है कि, ” हादसे के समय टैंक में सेना के पांच जवान मौजूद थे. इसमें एक जेसीओ और चार जवान शामिल हैं. सभी 5 जवान शहीद हो गए. सभी के शवों को खोज निकाला गया है. दौलत बेग ओल्डी में हादसे का शिकार हुआ टैंक भारतीय सेना का टी-72 टैंक था. भारत के पास 2400 टी-72 टैंक हैं. भारतीय सेना इन टैंकों का इस्तेमाल लंबे समय से कर रही है. हादसे के समय वहां पर कई और टैंक भी मौजूद थे. ”