Delhi Election: दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा इस बार चुनाव में अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर आंखें गड़ाए हुए है. इतना ही नहीं भाजपा की दिग्गज नेताओं से लेकर क्षेत्रीय नेता भी दिल्ली में एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. भाजपा का लक्ष्य है दिल्ली की सत्ता से तीन दशक का वनवास ख़त्म करना.
AAP को घेर रही BJP …
बता दें कि इस बार के चुनाव में भाजपा लगातार भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर आम आदमी पार्टी को घेर रही है. साथ ही भाजपा आप की मुफ्त की योजनाओं की काट निकालकर एक से बढ़कर एक लोकलुभावन वादों की बौछार कर रही है. बीजेपी दिल्ली ने अपने संकल्प पत्र को तीन हिस्से में जारी किया है. इसमें अब तक दो हिस्से जारी हो चुके हैं और दोनों में ही ‘मुफ्त की रेवड़ियों’ की भरमार है.
दिल्ली चुनाव को लेकर पार्टी कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भाजपा ने केंद्रीय नेताओं की यहां फौज उतार दी है और उन्हें 2-2 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली चुनाव पर उसकी नजर वैसे ही है, जैसे महान धनुर्धर अर्जुन की नजर ‘मछली की आंख’ पर थी.
बिना सीएम की चेहरे की मैदान में BJP …
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी भाजपा ने बिना किसी सीएम फेस की दिल्ली में चुनाव जीतने की रणनीति बनाई है. इस बार के चुनाव में BJP ने अपने सारे घोड़े खोल दिए है. पार्टी ने सीएम नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ने की रणनीति अपनाई हुई है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी बीजेपी को दिल्ली में अपना सीएम फेस घोषित करने की चुनौती दे रही है.
ALSO READ : IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज…
केंद्रीय नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी…
गौरतलब है कि इस बार दिल्ली फतह करने की लिए भाजपा ने दो दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतर दिया है. बताया जा रहा है कि भाजपा ने केंद्रीय मंत्रियों को दो- विधानसभा की जिम्मेदारी दी है और उन्हें जमीनी चुनाव प्रचार करने की लिए कहा गया है. इस मंत्रियों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मांडविया, गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे नेता शामिल है.
ALSO READ : ट्रंप ने बदले नागरिकता के नियम, भारतीयों पर भी पड़ेगा असर
दिल्ली चुनाव में चुनावी वादों की बौछार…
बता दें कि इस बार दिल्ली का विधानसभा चुनाव चुनावी वादों की बौछार से पट गया है. जहां एक तरफ केजरीवाल दिल्ली की जनता को मुफ्त योजनाओं का लाभ दे रहे हैं वहीं भाजपा लगातार अपना संकल्प पत्र जारी कर चुनावी वादों की बौछार कर रही है. भाजपा ने संकल्प पत्र के पहले पार्ट में 10 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज, महिलाओं के लिए हर महीने 2500 रुपये, बुजुर्गों के लिए 2500 से 3000 रुपये हर महीने पेंशन, रसोई गैस सिलिंडर पर 500 रुपये सब्सिडी, होली-दिवाली पर मुफ्त रसोई गैस सिलिंडर, गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये देने जैसे लोकलुभावन वादे किए हैं.