हरदोई में बड़ा हादसा, SOG के दो सिपाही समेत 3 की मौत
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में पुलिस विभाग के दो सिपाहियों समेत तीन लोगों की मौत की सूचना आ रही है।
बतया जा रहा है कि जिले की एसओजी टीम चोरी की डीसीएम ट्रक को बरामद कर वापस थाने लेकर जा रही थी। इसी दौरान ट्रक गर्रा नदी पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा। इस हादसे में एसओजी टीम के दो सिपाही सरवन, भूपेंद्र और DCM ड्राइवर की मौत की सूचना आ रही है।
पुलिस विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की लापरवाही गंभीर घटना को परिणाम देती है क्योंकि ड्राइविंग के लिए कभी भी अपराधी को नहीं बैठाना चाहिए। कुशल नेतृत्व की कमी के कारण ऐसी घटनाएं होती हैं। जानकारों का यह भी कहना है कि इस तरह की घटना से एक सीख लेने की जरुरत है कि दोबारा कभी ऐसी घटना ना हो। साथ ही ट्रेनिंग के समय भी यह बताया जाना चाहिए कि अपराधियों की घर-पकड़ व दबिश के दौरान किन-किन बातों का विशेष ख्याल रखते हैं। अगर ट्रेनिंग के दौरान सही जानकारी पुलिसकर्मियों को दी जाए तो शायद आगे से इस प्रकार की घटना न हो।
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) May 6, 2021
यह भी पढ़ें : बलिया: पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल की मौत
बहरहाल, हरदोई पुलिस द्वारा इस बड़ी घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मिलने के बाद ही पता चलेगा कि आखिरकार इस घटना की सच्चाई क्या है ? क्या सच में ड्राइविंग कर रहा व्यक्ति अपराधी था या कोई और। अगर सच में अपराधी ट्रक चला रहा था पुलिस अधीक्षक क्या कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात होगी।
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में लालू यादव को मार गिराया
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]