महाराष्ट्र: बडा भाई बनी कांग्रेस, सीट शेयरिंग पर बनी बात…

0

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महा विकास अघाड़ी में शामिल दलों के बीच भी सीट बंटवारे पर आम सहमति बन गई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि शिवसेना ( UBT) 90 – 95 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीँ, महायुति की बात है, तो बीजेपी 152 से 155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 70 से 80 और अजित पवार को 50 से 55 सीटें मिल सकती है.

ALSO READ : महमूद आलम बना गुड्डू लाल… रीति रिवाजों से किया धर्म परिवर्तन

2019 में हुआ था महा विकास अघाड़ी का गठन

गौरतलब है कि साल 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस, NCP शरद गट, और शिवसेना उद्धव ने महा विकास अघाड़ी का गठन किया था. इस बार के महाराष्ट्र चुनाव में मुकाबला पार्टियों के बजाय दो गठबंधनों के बीच देखने को मिलेगा. सत्तारूढ़ महायुति और महा विकास अघाड़ी आमने-सामने होंगे.

ALSO READ : लखपति हुई चांदी, सोने में भी तेजी…

लोकसभा में किया बेहतरीन प्रदर्शन…

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में महा विकास अघाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 48 लोकसभा सीटों पर ३० में जीत मिली है जबकि महायुति सिर्फ 17 सीटें जीत सकी.MVA में शामिल कांग्रेस ने 13 उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने 9 और शरद पवार की NCP ने 8 लोकसभा सीटों में जीत हासिल की थी. वहीँ, चुनाव के बाद एक निर्दलीय ने भी MVA को समर्थन दे दिया जिसके बाद यह सीटें 31 हो गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More