Mafia don मुख्तार के बेटे अब्बास, बहू निखत समेत पांच पर गैंगस्टर

जेल मिलन कांड को लेकर हुई कार्रवाई, दो आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमों ने की छापेमारी

0

चित्रकूट जिला जेल मिलन कांड में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी समेत पांच आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. अब्बास अंसारी के जेल के अंदर पत्नी निखत अंसारी से गैर कानूनी तरीके से मिलने के मामले में यह कार्रवाई हुई है. इसमें विधायक की पत्नी निखत के वाहन चालक, चित्रकूट के सपा नेता और कैंटीन के सप्लायर भी शामिल हैं. इसी मामले में लखनऊ और चित्रकूट की पुलिस टीमों ने दो स्थानीय मददगार के आवासों पर छापेमारी कीत्र लेकिन दोनों नही मिले.

Alaso Read : Varanasi : सड़क हादसों में चली गई दो युवकों की जान

एसओजी टीम और चित्रकूट पुलिस मांगलवार को सपा नेता और कैंटीन सप्लायर को पकडने के लिए पुरानी बाजार में सपा नेता फराज खान के आवास पर पहुंची. दुकान व घर में किसी पुरुष सदस्य के न मिलने पर पुलिस ने शक के आधार पर दुकान के दरवाजे का ताला खुलवाया और जांच की. लेकिन कोई नही मिला. इसके बाद पुलिस जेल कैंटीन के पूर्व सप्लायर नवनीत के आवास पहुंची. लेकिन यहां भी पुलिस के हाथ वह नही लग सका. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद एक साल पहले की यह घटना फिर सुर्खियों में आ गई है.

जमानत पर छूटने के बाद फिर कर रहे थे गैंग का संचालन

एसपी अरुण कुमार सिंह के अनुसार जेल प्रकरण में दर्ज मुकदमे में बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी, उसकी पत्नी निखत के वाहन चालक नियाज, सहयोगी शहबाज आलम के अलावा चित्रकूट निवासी सपा नेता फराज खान व कैंटीन के सप्लायर नवनीत सचान पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. इनके खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमों की धाराओं में गैंगस्टर की धारा बढ़ाई गई है. पता चला कि जेल से छूटने के बाद यह फिर से गैंग संचालित कर रहे थे. इनके खिलाफ डर के मारे कोई शिकायत नही कर रहा था. इसलिए पुलिस ने कर्वी कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है. साक्ष्य संकलन के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

आला अधिकारी के कक्ष में पकड़े गये थे अब्बास और निखत बानो

गौरतलब है कि दस फरवरी 2023 को डीएम अभिषेक आनंद व तत्कालीन एसपी वृंदा शुक्ला ने मुखबिर की सूचना पर जिला जेल में छापा मारा था. जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी व उसकी पत्नी निखत बानो को गैर कानूनी तरीके से एक आला अधिकारी के कक्ष में मिलते पकड़ा था. इस मामले में निखत व उसके वाहन चालक को भी जेल भेजा गया था. जांच के दौरान पता चला कि सपा नेता फराज खान व कैंटीन में सामग्री सप्लायर नवनीत का जेल में अधिकारियों व विधायक से उसकी पत्नी को मिलवाने व महंगे गिफ्ट दिलाने में सहयोग रहा है. इसी आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लखनऊ जेल भेजा गया था. हाल ही में दोनों जमानत पर रिहा हुए थे. निखत बानो की भी जमानत हो चुकी है. इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है. इस घटना के बाद चित्रकूट जेल से विधायक अब्बास अंसारी को कासगंज जेल भेज दिया गया था. इसी मामले में जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, वार्डर को भी महंगे गिफ्ट लेने, नकदी लेने व नियमों के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में लखनऊ जेल भेजा गया था. तब यह मामला सुर्खियों में था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More