महिला से बनाया शारीरिक संबंध, वीडियो किया वायरल

0

चंदौली के सैयदराजा नगर पंचायत की रहने वाली महिला के साथ मकान मालिक के पुत्र द्वारा नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. आरोपी ने इसका वीडियो भी वायरल कर दिया था. पुलिस ने बुधवार को जेठमलपुर तिराहे के पास से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Also Read : सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं बनारस के ‘प्लांट मैन’, घर पर बना डाले तीन वन

महिला किराए पर रहती थी. पिछले मंगलवार को पीडिता द्वारा तहरीर ढ़ी गई कि मकान मालिक के पुत्र अमित यादव द्वारा विवाहिता का नहाते समय का वीडियो बना लिया गया. उसके बाद आरोपी वीडियो के वायरल करने की धमकी के आधार पर ब्लैकमेल करने लगा. इस बात की सूचना पीडिता ने अमित यादव के पिता को दी तो उस समय समझाकर मामले को शान्त करा दिया. इसके बाद महिला उस मकान से निकल कर कहीं अन्यत्र जगह रहने लगी.

वीडियो डिलिट करने के बहाने बुलाया

बीते 6 जून को महिला चन्दौली मार्केट में कुछ सामान खरीदने के लिये आयी थी. उसी समय अमित यादव द्वारा महिला के मोबाइल पर फोन करके फोटो वीडियो डिलीट करने के बहाने अपनी दुकान पर बुलाया गया. किसी नशीले पदार्थ को पिलाकर महिला उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया. महिला का फोटो विडियो भी वायरल कर दिया.

महिला की तहरीर पर स्थानीय थाने में धारा 354/376/328/506 भादवि व 66 ई आई.टी. एक्ट पंजीकृत कर आरोपी की तलाश कर रही थी. इस बीच बुधवार को जेठमलपुर तिराहे के समीप आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया. पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा कांस्टेबल गुंजन तिवारी कांस्टेबल शंकर प्रसाद कांस्टेबल अजीत मिश्रा रहे.

रेलवे लाइन के किनारे अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी

चंदौली के सककडीहा कोतवाली क्षेत्र के बढवलडीह गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे पोल संख्या 738/19 के पास एक युवक का शव गुरुवार प्रातः देख सनसनी फैल गयी. लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का काफी प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी. संभावना जताई जा रही है कि किसी ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हुई है. वह काला पैंट व नीली शर्ट तथा जूते पहने हुए था. इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

सिवान में मिला 75 वर्षीया वृद्धा का शव

चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के दुदौली गांव के सिवान में एक 75 वर्षीया वृद्धा का शव मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पहचान करवाई. लोगों ने उनकी पहचान तिमिलपुरा निवासिनी भगवानी देवी के रूप में की. वह तिमिलपुरा में अपनी बेटी के घर रहती थीं. मृतका के परिजन ने बताया कि वह 10 जून से ही बिना बताए कहीं चली गईं थीं. उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट बुधवार को कोतवाली में दर्ज कराया गया था. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत गर्मी की वजह से हुई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More