एनकाउंटर में मसूद अजहर का भतीजा ढेर

0

कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को मारे गए तीनों आतंकियों के पास से अमेरिका में बनी एम-16 कार्बाइन बरामद की गई है। आर्मी और पुलिस की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई। इस एनकाउंटर में तल्हा राशिद नाम का आतंकी भी ढेर हुआ है, जो जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का भतीजा था। जैश के स्पोक्सपर्सन ने खुद यह जानकारी दी है।
तल्हा और मुहम्मद पाकिस्तानी थे
इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान शहीद हुआ। दो जवान और एक आम नागरिक जख्मी हुआ। एनआउंटर में मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-माेहम्मद के थे। इनके नाम तल्हा राशिद, मुहम्मद भाई और वसीम थे। तल्हा और मुहम्मद पाकिस्तानी थे।
also read ; बसों और ईमारतों का रंग बदलना ही भाजपा का राजधर्म : मायावती
मुहम्मद भाई जैश का डिवीजनल कमांडर था
वसीम पुलवामा के द्रुबगाम का रहने वाला था।सेना और पुलिस के आॅफिशियल्स ने बताया कि इनके पास से 2 एके-74 राइफल, एक एम-4 कार्बाइन और एक पिस्तौल बरामद की गई है। एम-4 कार्बाइन अमेरिकी सेना इस्तेमाल करती है। सेना के मुताबिक इस कैटेगरी के हथियारों का इस्तेमाल वियतनाम वॉर में किया गया था। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मुहम्मद भाई जैश का डिवीजनल कमांडर था।
बुलंदशहर के स्याना के रहने वाले थे
उधर, सीआरपीएफ कमांडेंट विनय कुमार ने बताया कि आतंकी दो घरों में छिपे थे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शहीद हुए नायक ब्रह्मपाल सिंह यूपी में बुलंदशहर के स्याना के रहने वाले थे। पुलिस और आर्मी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजी मुनीर खान ने बताया, “आतंकी ये दिखाना चाहते हैं कि उनके पास बड़ी-बड़ी बंदूकें हैं। लेकिन इससे चिंता की बात नहीं है।
एनकाउंटर खुफिया सूचना के आधार पर किया गया
दूसरे के बच्चों के मरवाना बहुत आसान है। आतंकी कश्मीर के बच्चों को दलदल में घसीट रहे हैं। इसे कतई सही नहीं कहा जा सकता।” “आतंकवाद कम हो रहा है। हम ये भी कोशिश कर रहे हैं कि कश्मीरी लड़के आतंकी गुटों को ज्वाइन न करें।” डिफेंस मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन कर्नल राजेश कालिया ने न्यूज एजेंसी को बताया कि यह एनकाउंटर खुफिया सूचना के आधार पर किया गया।
एक एम-16 राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई है
इसमें आर्मी, सीआरपीएफ और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप शामिल थे फोर्स ने जिले के कांडी अगलार में ज्वाइंट सर्चिंग शुरू की। सिक्युरिटी फोर्स के जवान इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छुपे आतंकियों ने ऑटोमैटिक वेपन्स से फायरिंग शुरू कर दी। सिक्युरिटी फोर्स ने जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। उन्होंने बताया कि एनकाउंटर में सेना का एक जवान शहीद हो गया। मौके से 2 एके-47 राइफल, एक एम-16 राइफल और एक पिस्तौल बरामद की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)
 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More