ईद के लिए तैयार लखनऊ जू, ऑनलाइन बुकिंग पर 20% छूट
ईद की तैयारियों को लेकर हर तरफ रौनक बिखरी हुई है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई ईद की तैयारियों में लगा हुआ है। पवित्र माह रमजान के बाद इस्लाम के 10वें महीने की पहली तारीख को दुनियाभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा।
इस खास दिन के लिए लखनऊ चिड़ियाघर में तैयारी पूरी कर ली गई है। हर साल ईद के मौके पर बड़ी संख्या में लोग चिड़ियाघर घूमने पहुंचते हैं। इस मौके को ध्यान में रखते हुए यहां सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
किये गए ये खास इंतज़ाम-
इस दौरान महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों के साथ ही वालंटियर भी तैनात किए जाएंगे। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान ने चिड़ियाघर में वन्यजीवों से छेड़छाड़ न करने और पॉलीथिन लाने की अपील भी की है।
ईद के मौके पर जू की ऑनलाइन बुकिंग पर 20% छूट मिलेगी। चिड़ियाघर के लिए अब तक 24 हजार टिकट ऑनलाइन बुक किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: ओपी राजभर पर हुई FIR, बीजेपी नेताओं को दी थी गाली
यह भी पढ़ें: लखनऊ की सड़कों पर दिखीं दबंग गर्ल, मां के लिए की वोट अपील
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)